HomeRelationshipअगर पति पत्नी में झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए? इन तरीकों...

अगर पति पत्नी में झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए? इन तरीकों से करिये सुलह…

हर रिश्ते में नोक-झोक होती ही है चाहे वह पति पत्नी का रिश्ता ही क्यों न हो? अगर प्यार है तो नोक झोक भी होगी ही, किन्तु जब ये नोक-झोक झगड़ों में परिवर्तित हो जाये तो इससे रिश्तों में खटास आने लगती है। लड़-झगड़ कर दूर रहने से मानसिक तनाव भी काफी बड़ जाता है। अगर आपका पार्टनर आपसे नाराज़ है या झगड़ा कर के बैठा है और आप ढूंढ रहे हैं उनसे सुलह करने के तरीके या फिर आपके मन में चल रहा है यह सवाल कि अगर पति पत्नी में झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए? या आप उन्हें मनाने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं? तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ तरकीबें।

अगर पति पत्नी में झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए

निचे हमने कुछ ऐसे तरीके बताये हैं जिन्हे अपनाकर आप अपने पार्टनर को मना सकते हैं साथ ही आपके बिच हुए कलह को सुलझा सकते हैं

बैठ कर बात करें और पता लगाए हुआ क्या है

हर छोटी बड़ी समस्या को बात करके हल किया जा सकते है। आप अपने पार्टनर से बात कीजिये और पता लगाने की कोशिश कीजिये कि आखिर बात क्या हैं? किस बात से वो हर्ट है या गुस्सा हैं? और उसे सुलझाने की कोशिश करें। यदि आप बात नहीं करेंगे तो कभी जान नहीं पाएंगे कि समस्या कहाँ से शुरू हुई है। समस्या को जान कर उसे जड़ से मिटाना ही उसका एकमात्र हल है। यदि आपका पार्टनर आपसे बात नहीं कर रहा है तो आप खत लिखकर या मेसेज करके भी उन्हें पूछ सकते हैं।

अपनी गती की मांगे माफ़ी

माफ़ी मांगने में न करे कंजूसी ! यदि गलती आपकी है तो अपनी गलती मानें और बेझिझक अपने पार्टनर को सॉरी बोलें। कई बार ऐसा भी होता है कि कोई छोटी मोटी बात हो और आपकी नज़र में वह गलती न हो मगर आपके पार्टनर की नज़र में वह एक गलती हो और माफ़ी मांगने से आपका रिश्ता बच रहा है, तो बिना देर करे अपने पार्टनर को सॉरी बोलें। इसके अलावा यदि आपका पार्टनर सॉरी बोल रहा हो तो उसे माफ़ कर दें।

फूलों का गुलदस्ता कर सकता है आपके झगड़े को खत्म

झगड़े को खत्म करने के लिए फूलों का गुलदस्ता बन सकता है एक बेहतर ऑप्शन। अपने पार्टनर को खुश करने क लिए आप उनके पसंदीदा फूल या फूलों का गुलदस्ता दे सकते हैं। जिसको देख कर शायद आपका पार्टनर आपसे खुश हो जाये और झगड़े को ख़तम कर दे? इसके अलावा यदि आप अपनी पत्नी को मानना चाहते हैं तो उन्हें उनकी पसंदीदा चॉकलेट, पेस्ट्री या आइसक्रीम भी लेकर दे सकते हैं।

अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाएं

अपने पार्टनर के साथ किसी अच्छी सी जगह घूमने जाएं जिससे आप और आपके पार्टनर का मूड ठीक हो जाये। मौसम के अनुरूप आप अलग अलग जगहों पर घूमने जा सकते हैं। ऐसी जगह का चयन करें जहां आप सुकून से रह सकें, भ्रमण कर सकें एवं अपने साथी से बात कर सकें। आप अपने पार्टनर के फेवरेट जगह पर भी उन्हें लेकर जा सकते हैं।

गिफ्ट देकर अपने पार्टनर को खुश करें

अगर लड़ाई के बाद आपका पार्टनर आपसे नाराज है तो उनका कोई भी पसंदीदा गिफ्ट आपकी लड़ाई को खत्म करा सकता है। आप उनकी पसंद की कोई भी चीज लाइए, और बस उनके सामने लाकर रख दीजिए फिर देखिए उनकी मुस्कान, इसी मुस्कान के साथ आपका झगड़ा भी खत्म हो जाएगा।

FAQs

पति पत्नी का झगड़ा कैसे खत्म होगा?

पति पत्नी में अगर बेवजह की झिक-झिक होती है तो उन्हें बड़े झगड़े में बदलने में देर नहीं लगती। आप माफ़ी मांग कर या उन्हें इम्प्रेस करने के लिए कुछ अच्छा करके झगड़े को रोक सकते हैं इसके अलावा ऊपर दिए हुए सुझावों को ट्राय कर सकते हैं।

पति पत्नी में विवाद क्यों होता है?

विवाद होने के कई कारण होते हैं पर उनमें सबसे प्रमुख होते हैं मतभेद या फिर किसी तीसरे का बिच में आना।

यह भी पढ़ें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read