HomeRelationshipरूठा है आपका बेस्ट फ्रेंड? अपनाईये बेस्ट फ्रेंड को मनाने के ये...

रूठा है आपका बेस्ट फ्रेंड? अपनाईये बेस्ट फ्रेंड को मनाने के ये बेहतरीन तरीके

Best Friend Ko Manane Ke Tarike: कहते हैं कि दोस्ती सबसे अनमोल रिश्ता है क्योंकि सारे रिश्ते जैसे माँ – पिताजी, दादा-दादी, नाना-नानी, भैया- भाभी ,चाचा-चाची, मामा -मामी सब भगवान बनाते हैं परन्तु दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे इंसान अपने आप चुनता है। दोस्त से आप अपने मन की सारी बातें शेयर कर सकते हैं। एक सच्चा दोस्त वही है जो आपके दुःख में दुखी और सुख में खुश हो। पर कभी कभी कुछ ऐसी परिस्थिति आ जाती है जिस कारण आपका दोस्त आपसे नाराज हो कर बैठ जाता हैं, यदि आपके बेस्ट फ्रेंड आपसे बात ही नहीं करना चाहते ऐसे में आप इन तरीकों से उन्हें मना सकते हैं। तो अभी अपनाईये बेस्ट फ्रेंड को मनाने के ये बेहतरीन तरीके।

बेस्ट फ्रेंड को मनाने के तरीके

निचे दिए हुए बेस्ट फ्रेंड को मनाने तरीके यदि आप फॉलो करेंगे तो कितना ही रूठा हुआ बेस्ट फ्रेंड क्यों न हो वो जरूर मान जायेगा।

झूठ ना बोलें

हर रिश्ते की बुनियाद सच ही होता है, फिर चाहे वो रिश्ता दोस्ती का ही क्यों न हो? बात जो भी हो आप अपने दोस्त से झूठ न कहें जो भी बात है साफ़ साफ सीधे से अपने दोस्त को कहें। वो आपका बेस्टफ्रेंड है आपकी बात को जरूर समझेगा।

अपनी गलती मानें

कहते हैं ताली दोनों हाथ से नहीं बजती। कोई भी तकरार में कुछ गलती आपकी और कुछ गलती आपके बेस्ट फ्रेंड की भी होगी। पहले अपनी गलती मानें और फिर अपने बेस्ट फ्रेंड को समझाये।

तुरंत ही सॉरी बोलें

माफ़ी मांगने से कोई भी बड़ा या छोटा नहीं होता। अपनी गलती का आभास होते ही तुरंत अपने परम मित्र से माफ़ी मांगे। वह आपका बेस्ट फ्रेंड है आपको जरूर माफ कर देगा।

जाने बेस्ट फ्रेंड के पॉइंट ऑफ़ व्यू

वह आपका बेस्ट फ्रेंड है उसकी बात भी सुने और जानने की कोशिश करे की उसके मन में क्या चल रहा है? जब वो बता रहा हो उसकी बात ध्यान से सुने और बीच में न काटे। दोनों के बिच जो गुस्सा है वो बातों के ज़रिये बाहार निकल जाने दो।

दबाव मत डालो

आपको माफ करने के लिए अपने मित्र पर कोई दबाव न बनाये। ये उनका निर्णय है उन पर कोई जबरदस्ती न करे और न ही उन्हें धमकाए।

किसी ऐसे व्यक्ति की मदद ले जो दोनों के फ्रेंड हो

आप किसी ऐसे दोस्त की हेल्प ले सकती है जो आपका और आपके फ्रेंड का कमान फ्रेंड हो। यदि आपका फ्रेंड आपसे बात ही नहीं कर रहा और आपसे मिलना ही नहीं चाहता तो आप किसी कमान फ्रेंड की मदद से अपने नाराज़ फ्रेंड को बुला सकती है और बुला कर बात करने से सारी नाराज़गी दूर हो सकती हैं।

गले लगा कर करें गिले -शिकवे दूर

जब नाराज दोस्त मानने को ही तैयार न हो तो उसे एक प्यारी सी जादू की झप्पी दे। गले लगाने से सब गिले-शिकवे दूर हो जाते है। जादू की झप्पु आपके बेस्ट फ्रैंड का गुस्सा 2 मिनट में ठंडा कर देगी।

बाहर घूमने जाये

अपने दोस्त के साथ कहीं बाहर घूमने जाये। कोई ऐसी जगह जहाँ आप अक्सर जाया करते हो। बाहर का वातावरण आपके दोस्त को खुश कर देगा।

यह भी पढ़ें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read