HomeFashionकम हाइट वाली साड़ी कैसे पहने? Useful Tips

कम हाइट वाली साड़ी कैसे पहने? Useful Tips

स्त्रियों में साड़ी भारतीय परिधानों में प्रथम स्थान पर हैं। हर उम्र की स्त्रियां साड़ी पहन सकती है। साड़ी हर किसी पर बहुत अच्छी लगती है चाहे आप लम्बे, छोटे, मोटे, या दुबले हो। पर कुछ छोटे कद की महिलाये यही मानती हैं कि साड़ी उनके लिए नहीं बनी हैं। साड़ी की शौकीन होने के बावजूद भी वे महिलाये साड़ी नहीं पहन पाती क्यूंकि उनको लगता है की वो बे-ढंगी दिखेगी। कित्नु ऐसा नहीं है! साड़ी को पहनते समय कुछ बातों का ध्यान रखने से छोटे कद की महिलाएं भी साड़ी आत्मविश्वास के साथ पहन सकेगी। तो आईये हम जानते हैं कि कम हाइट वाली साड़ी कैसे पहने?

कम हाइट वाली साड़ी कैसे पहने?

यहां हम आपको सही साड़ी चुनने से लेकर किस तरह का ब्लाउज और पेटीकोट आपको पहनना चाहिए उसपर कुछ खास टिप्स देंगे ताकि आप कम हाइट होने (short height saree) पर भी साड़ी में बेहतर दिखाई दें।

कैसे करे सही साड़ी का चुनाव?

  • कम हाइट वाली महिलाएं और लड़कियां साड़ी का हल्का और पतला कपड़ा चुने। साड़ी कमर के चारों ओर लपेटी जाती है, कपडा हल्का जैसे शिफॉन, जॉर्जेट, रेशम, कांजीवरम का होगा तो यह आपको एक बेहतर लुक देगा।
  • बड़ी प्रिंट वाली साड़ी को अपने कलेक्शन में न रखे। बड़े प्रिंट की जगह आप मध्यम आकर या छोटे प्रिंट की साड़ी पहने जो आपको पतला और लम्बा दिखने में सहायता करेगी।
  • आप अपनी साड़ी में आड़ी लाइन्स वाली प्रिंट को न चुने इसकी जगह आप खड़ी लाइन्स वाली प्रिंट ले सकती है, परन्तु इस बात का ध्यान रखे की ये लाइन्स ज्यादा चौड़ी न हो।
  • साड़ी में अधिक सुन्दर और आकर्षक दिखने के लिए साड़ी का तेज़ रंग को चुने। मध्यम और वार्म कलर की बॉर्डर और तेज़ रंग की साड़ी आपको एक आकर्षक लुक देगी।

ब्लाउज के चुनाव करते समय इन बातों का रखे ध्यान!

  • साड़ी से कॉन्ट्रास्ट कलर की ब्लाउज पहने जिससे आप लम्बे दिखेंगे।
  • ब्लाऊज़ की आस्तीन को लम्बा रखे। आस्तीन लम्बी होने से भ्रम पैदा करती है, जिससे आप लम्बी और आकर्षक भी दिखेगी।
  • हल्की साड़ी के साथ भारी ब्लाउज और वर्क वाली साड़ी के साथ हल्के और प्लेन ब्लाउज का प्रयोग करें।
  • बंद गले की जगह डीप नेक भी प्रयोग में लेने से आप लम्बे दिख सकते है।

पेटीकोट का सही से करे चुनाव

  • साड़ी में कद को लम्बा दिखने में पेटीकोट भी अहम् भूमिका निभाता है, इसलिए सही साइज़ के पेटीकोट का प्रयोग करें।
  • पेटीकोट की लम्बाई सही रखे। ये ज़्यादा लम्बा न रहे न ज्यादा छोटा।
  • पेटीकोट को नाभि से नीचे बांधे जिससे आप थोड़े एक्स्ट्रा लम्बा लगेंगे।
  • आजकल ट्रेडिशनल पेटीकोट की जगह शेप-वेयर का प्रयोग भी चलन में हैं।

इन बातों का भी रखे ध्यान

  • साड़ी पर लगाए जाने वाली पिंस का साइज भी छोटी ही रखे। साड़ी पिंस मीडियम भी प्रयोग में ले सकते हैं।
  • आप लम्बे झुमके का प्रयोग कर सकते हैं जो आपको लम्बे दिखने में मदद करेगा।
  • आप हील्स का भी प्रयोग कर सकते है।
  • कभी भी पल्लू खोल कर न ले, खुले पल्लू में आप छोटे और मोटे लगेंगे।
  • फंक्शन के हिसाब से ज्वेलरी भी पहने किन्तु ज्वेलरी लाइट ही पहने। ज्यादा भरी सी और बड़ी ज्वेलरी पहनने से बचे।
  • इसके अलावा साड़ी के साथ मैचिंग पर्स या क्लच भी रखे।

उम्मीद है आप इन टिप्स को फॉलो करेंगी और साड़ी (short height saree) में खुदको एक बेहतर लुक में नजर आएंगी।

FAQs

छोटी लड़कियां कैसे साड़ी पहने?

छोटी लड़कियां साड़ी पहनते समय यदि हल्के फैब्रिक वाली व कम वर्क वाली साड़ी पहने तो वे बेहतर दिखाई देंगी। इसके अलावा ऊपर दिए गए टिप्स भी जरूर फॉलो करें।

यह भी पढ़ें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read