HomeTravelling ये हैं लोनावला में घूमने की बेस्ट जगह

[2023] ये हैं लोनावला में घूमने की बेस्ट जगह

मायानगरी मतलब मुंबई से 96 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लोनावला बहुत ही अद्भुत जगह है। यहाँ ऊँचे-ऊँचे पहाड़ों में जब बादल आते है तो नज़ारा देखने लायक होता है। लोनावला की सुंदरता बारिश के मौसम में बहुत अधिक होती है। यदि आप भी लोनावला जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम बताते है आप कौन कौन सी जगह है यहाँ आप जा सकते हैं। इस लेख में आपको मिलेगी लोनावला में घूमने की जगह (Lonavala Me Ghumne Ki Jagah) जिन्हें आप विजिट कर सकते हैं और अपने दिन का मज़ा ले सकते हैं।

लोनावला झील Lonavala Lake

लोनावला में बहुत सारी झील हैं जिन्हें देखकर लोग देश-विदेश से आतें हैं। यह एक पिकनिक स्पॉट भी हैं वह बाहत से लोग पिकनिक मनाने भी आते है। झीलों का नज़ारा बारिश के मौसम में बहुत ही खूबसूरत होता हैं। गर्मी में तो ये झीले सुख जाती हैं।

राजमाची उद्यान Rajmachi Garden 

यदि आप प्रकृति- प्रेमी हैं, और यदि आपको नेचर से अच्छा-खासा लगाव हैं तो ये जगह आपके ही लिए बनी है। इस उद्यान से मुंबई-पुणे हाईवे का नज़ारा अत्यंत ही सुंदर होता हैं।

खंडाला प्वाइंट Khandala Point

खंडाला, राजमाची उद्यान से 2 मिनट की दूर और समुद्र तल से 625 मीटर की उंचाई पर स्थित एक पहाड़ी इलाका है जो की एक बहुत ही प्रसिद्ध और खुबसूरत जगह है जहां बहुत से लोग ट्रैकिंग करने के लिए भी जाते है।

टाइगर प्वाइंट Tiger Point 

टाइगर पॉइंट को लायन पॉइंट भी कहा जाता है। यह इस बहुत ही खूबसूरत जगह है। यदि आप बारिश के मौसम भी जाते है तो आपको यहाँ वॉटरफॉल भी देखने को मिलेगा। यहाँ की मेग्गी और चाय बहुत ही फेमस हैं। यदि आप यहाँ बारिश के मौसम में जाते हैं तो मेग्गी और चाय का आनंद जरूर लीजियेगा।

भुशी बाँध Bhushi Dam

बारिश के संगृहीत पानी को जब भूशी बांध से छोड़ा जाता है तो यह नज़ारा देखने लायक होता हैं। ये नज़ारा सिर्फ बारिश के मौसम में ही देखने को मिलता हैं इसलिए इसे देखने के लिए बहुत से लग आते हैं। यह एक पिकनिक पॉइंट भी हैं।

कार्ला गुफा Karla Caves

कार्ला गुफा भारत की सबसे प्राचीन गुफाओं में से एक हैं। यह क मानव निर्मत गुफा हैं। इसे चट्टानों को काट कर बनाया गया हैं इसमें बहुत ही प्राचीन बौद्ध मंदिर भी हैं। इसमें कई बरामदें और 15 गुफाये हैं जिसमे से 8 नंबर की गुफा में बहुत से प्रतिमाएं हैं इसलिए ये बहुत ही फेमस हैं।

इंटरनेशनल वैक्स म्यूजियम  International Wax Museum

लोनावला में स्थित वैक्स म्यूजियम में 150 से अधिक कलाकारों की मोंम की मूर्तियां संगृहित की गयी हैं। ये मूर्तियां बहुत ही बारीकी से बनाई गयी है, जो देखने में रियल लगती हैं। की लोग इन मूर्तियों के साथ फोटो भी खिचवाते हैं। यहाँ 200 रुपये एंट्री फीस लगती है और 5 साल या उसे कम उम्र के बच्चो के लिए एंट्री फ्री होती हैं।

बंजी जंपिंग Bungee Jumping 

यदि आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो लोनावला में डेला एडवेंचर जो पुराने हाईवे के कुनेगांव में स्थित है , यहाँ आप बंजी जंपिंग कर सकते है जिसकी उंचाई लगभग 28 मीटर है यहाँ बंजी जंपिंग करने का टिकिट लगभग 2 हज़ार रू से लेकर 2500 रू तक है। यह आपके लिए बहुत ही रोमांचक पल होगा ,जिसे आप कभी भूल नहीं पायेंगे।

यह भी पढ़ें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read