HomeFashionनेल आर्ट के लिए सामग्री : आपके टूल किट में ये चीज़ें...

नेल आर्ट के लिए सामग्री : आपके टूल किट में ये चीज़ें जरूर होनी चाहिए

लड़कियों को हमेशा फेशनेबल और आकर्षक दिखना अच्छा लगता है और वे इसके लिए अच्छे कपडे, लेटेस्ट हेयर स्टाइल का हमेशा ध्यान रखती हैं। आजकल लड़कियों में नेल आर्ट का ट्रेंड बहुत ही तेजी से फ़ैल रहा है। वे अपने नाखूनों को तरह तरह के नेल आर्ट्स करके सजाती हैं । नाखूनों की नियमित देखभाल एवं सजावट के लिए हमेशा पार्लर जाना काफी कठिन और महंगा हो सकता है। इसलिए ज्यादातर लडकियां घर पर ही नेल आर्ट कर लेती हैं। यदि आप भी बिना पार्लर जाए अपने नाखूनों को सुन्दर और आकर्षक बनाना चाहती है, नेल आर्ट के लिए यह सामग्री आपके टूल किट में जरूर होनी चाहिए।

नेल आर्ट के लिए सामग्री

निचे दी गयी इस लिस्ट में आप जानेंगे कि नेल आर्ट के लिए क्या सामग्री आवश्यक है।

1. नेल पॉलिश

नाखूनों को सजाने के लिए सबसे आवश्यक चीज है नेल पॉलिश। आप अपनी पसंद या अपनी ड्रेस से मेच करने वाली कुछ नेल पॉलिश का कलेक्शन अपने पास रखें जिससे की आप कभी भी अपने ड्रेस और मूड के हिसाब से अपने नेल्स को सजा सकें।

2. नेल पेंट करेक्शन पेन

जब आप शुरुवात में खुद से अपने नाखुनो पर नेल पेंट लगाएंगी तो गलतियाँ होना स्वाभाविक है। इन गलतियों से आपके नाख़ून का लुक ख़राब हो सकता है। नेल पेंट करेक्शन पेन गलतियों को सुधारने में मदद करेगा। इसकी पतली नोक नाखूनों के किनारों को फिनिशिंग देने में मदद करेगी।

3. नेल आर्ट टेप

यदि आप अपने नाखुनो पर एक से अधिक कलर करना चाहती है तो नेल आर्ट टेप का प्रयोग कर सकती हैं। यह टेप एक से अधिक कलर का नेल पेंट लगाने में मदद करती है।

4. डॉटिंग टूल

नेल पॉलिश मोटा होने के कारण आप उससे कोई छोटी डिजाईन नहीं बना सकते। डॉटिंग टूल से आप नाखूनों पर छोटे-छोटे बिंदु या किसी भी प्रकार के छोटे-छोटे डिज़ाइन बनाना सकते सकता है। इसकी निब आपको ब्रश से नेल पेंट लगाते समय होने वाले तनाव से भी निजात दिलाता है।

5. पतली नोक वाला ब्रश

यह पतली नोक वाला ब्रश होता है जो आपको पतली रेखाएं और बारीक़ डिजाईन बनाने में मदद करेगा। अपना काम होने के बाद ब्रश को नेल पॉलिश रिमूवर से साफ जरुर कर ले।

6. मेट टेपकोट

मैट फिनिशिंग वाला नेल पेंट आर्ट वर्तमान में एक हॉट फैशन स्टेटमेंट है इसलिए अपने नाखूनों को फटाफट नया लुक देने के लिए मैट टॉपकोट का उपयोग करें।

अलग-अलग ब्रांड विभिन्न मूल्य श्रेणियों पर नेल आर्ट किट बेचते हैं। किट की कीमत उसके टूल्स की गुणवत्ता पर निर्भर करती है।

FAQs

नेल आर्ट क्यों किया जाता है?

नाखूनों को आकर्षक व खूबसूरत बनाने हेतु नेल आर्ट किया जाता है। यह ट्रेडिशनल से लेकर ग्लॉसी हर डिज़ाइन में व आउटफिट से मैच करते हुए बनाया जाता है।

यह भी पढ़ें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read