HomeEntertainment'बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024' में 'Oppenheimer' को मिला सबसे बेस्ट फिल्म का अवार्ड!...

‘बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024’ में ‘Oppenheimer’ को मिला सबसे बेस्ट फिल्म का अवार्ड! जानिए और किस किसे मिले अवार्ड

पिछले रविवार को यानिकी 18 फरवरी की रात को लंदन में हुए बाफ्टा अवॉर्ड्स आयोजित हुआ था जिसमे कई फिल्म और एक्टर को अवार्ड मिले हैं। इस अवार्ड में दुया लिपा और डेविंग बेकहम, दीपिका पादुकोण भी थे और अवार्ड सेरेमनी में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बतौर प्रेजेंटेटर शामिल हुई। दीपिका के साथ स्टेज पर दुआ लिपा और डेविड बेकहम भी थे।

ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स यानी बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड में कई तरह की फिल्मो और कलाकारों को सम्मानित किया पर ओपेनहाइमर को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला साथ ही उसे 7 अवार्ड मिले और इसके बाद दुरे नंबर पर रही “पुअर थिंग्स” जिसे 5 अवार्ड मिले। कहा जा रहा हैं कि इतनी सफलता के बाद ओपेनहाइमर’ के लिए ऑस्कर के रास्ते खुल गए हैं।

ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म और टेलीविजन आर्ट्स द्वारा हर साल इस अवार्ड का आयोजन करता हैं और यह 1949 से आयोजित होता आ रहा है। इसने इस साल भी विनर्स की लिस्ट जारी की और अवार्ड प्रदान किये। यह भारत में 19 फरवरी की सुबह 12.30 बजे टेलीकास्ट हुआ था।

बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 के विनर

  • बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर; क्रिस्टोफर नोलन, चार्ल्स रोवेन, एम्मा थॉमस
  • लीडिंग एक्ट्रेस-एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स
  • लीडिंग एक्टर- सिलियन मर्फी; ओपेनहाइमर
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस-दा’वाइन जॉय रैंडोल्फ, द होल्डओवर
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-रॉबर्ट डाउने जूनियर; ओपेनहाइमर
  • ईई राइजिंग स्टार अवार्ड (जनता द्वारा वोट दिया गया)-मिया मैककेना-ब्रूस
  • बेस्ट डायरेक्टर-क्रिस्टोफर नोलन, ओपेनहाइनमर
  • मेकअप एंड हेयर-पुअर थिंग्स, नादिया स्टेसी, मार्क कूलियर, जोश वेस्टन
  • कॉस्ट्यूम डिज़ाइन-पुअर थिंग्स, होली वाडिंगटन
  • आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म- द जोन ऑफ इंटरेस्ट, जोनाथन ग्लेज़र, जेम्स विल्सन
  • ब्रिटिश शॉर्ट एनीमेशन-जेलीफिश, रॉस स्ट्रिंगर, बार्टोज़ स्टैनिस्लावेक, एलेक्जेंड्रा सिकुलक
  • कास्टिंग- द होल्डओवर, सुसान शॉपमेकर
  • डॉक्यूमेंट्री-ट्वेंटी डेज इन मारियुपोल, मस्टीस्लाव चेर्नोव, राने एरोनसन रथ, मिशेल मिज़नर
  • साउंड-द जोन ऑफ इंटरेस्ट,जॉनी बर्न, टार्न विलर्स
  • एडिटिंग-ओपेनहाइमर,  जेनिफ़र लेम
  • सिनेमैटोग्राफी-ओपेनहाइमर; होयते वैन होयटेमा
  • प्रोडक्शन डिज़ाइन-पुअर थिंग्स, शोना हीथ, जेम्स प्राइस, ज़ुस्ज़सा मिहालेक
  • ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म- जेलीफ़िश एंड लॉबस्टर,  यास्मीन अफ़ीफ़ी, एलिज़ाबेथ रुफ़ाई
  • एडेप्टेड स्क्रीनप्ले-अमेरिकन फिक्शन, कॉर्ड जेफरसन
  • ओरिजनल स्कोर-ओपेनहाइमर, लुडविग गोरान्सन
  • फ़िल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज- द जोन ऑफ इंटरेस्ट, जोनाथन ग्लेज़र, जेम्स विल्सन
  • आउटस्टैंडिंग डेब्यू बाय ब्रिटिश राइटर,डायरेक्टर या प्रोड्यूसर-अर्थ मम्मा. सवाना लीफ (राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर), शर्ली ओ’कॉनर (प्रोड्यूसर), मेडब रिओर्डन (प्रोड्यूसर)
  • एनिमेटेड फिल्म- द बॉय एंड द हेरोन, हयाओ मियाज़ाकी, तोशियो सुजुकी
  • स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स-पुअर थिंग्स, साइमन ह्यूजेस
  • ओरिजनल स्क्रीनप्ले-एंनाटॉमी ऑफ ए फाल,  जस्टिन ट्रायट, आर्थर हरारी

अन्य लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read