HomeHealthनाक पर ब्लैकहेड्स क्यों होते हैं? कैसे पाएं छुटकारा?

नाक पर ब्लैकहेड्स क्यों होते हैं? कैसे पाएं छुटकारा?

ब्लैकहेड्स छोटी-छोटी कील होती है। स्किन पर होने वाले पोर्स में ऑइल ज्यादा जमा होने लगता है तो इस पर गंदगी जम जाती है। जिसके कारण काले धब्बे पड़ने लगते हैं। इन्हीं को ब्लैकहेड्स कहा जाता है। ब्लैकहेड्स की समस्या बेहद आम है। लेकिन यह चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं। ब्लैकहेड्स कुछ मुहासे जैसे होते हैं जो आप तौर पर चेहरे पर होते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेगे कि नाक पर ब्लैकहेड्स क्यों होते है? कैसे पाएं छुटकारा?

नाक पर ब्लैकहेड्स क्यों होते हैं?

ब्लैकहेड्स चेहरे के खूबसूरती पर ग्रहण का काम करते है। ये मुख्य रूप से चेहरे पर ऑइल होने की वजह से होते हैं। ब्लैकहेड्स के कुछ अन्य कारण भी है जो इस प्रकार हैं :

  • वातावरण में नमी।
  • बहुत अधिक पसीना आना।
  • ब्यूटी प्रोडक्ट्स का अधिक प्रयोग।
  • फेस शेविंग।
  • बहुत अधिक दवाओं का उपयोग।

नाक पर हुए ब्लैकहेड्स से कैसे पाएं छुटकारा?

  • नियमित रूप से चेहरे को धोये। रात को सोने से पहले चेहरे को अवश्य धोये जिससे चेहरे का सारा ऑइल निकल जाये।
  • चेहरे पर सोने से लिए नार्मल क्लीन्ज़र का प्रयोग करें ताकि आपकी स्किन रूखी या लाल न हो।
  • ब्लैकहेड्स का मुख्य कारण ऑइल होते है , इसलिए चेहरे पर ऑइल फ्री प्रोडक्ट का उपयोग करें।
  • बिंग एक्ने और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याओं से निजात पाने में भी मदद करती है।
  • चीनी में एक चुटकी नमक मिलाकर इसे हल्के हाथों से प्रभावित जगह पर लगाकर मसाज करें । करीब 15 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे की मृत कोशिकाएं निकल जाएगी।
  • 1 चम्मच दालचीनी पाउडर में चम्मच शहद डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद चेहरे पर एक पतली सी परत लगा लें। करीब 15 मिनट के बाद धीरे से इस मास्क को निकालकर चेहरे को साफ पानी से धो लें। यह मास्क आपके ब्लैकहेड्स को ख़तम कर देगा।

यह भी पढ़ें:

महिलाओं के लिए अलसी के फायदे : बहुत ही गुणकारी हैं फ्लैक्सीड!
जानिए मुल्तानी मिट्टी के चेहरे और त्वचा के लिए यह अनूठे फायदे
आँखों को धूप से बचाने के कुछ आसान उपाय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read