HomeGeneralओपनर न मिलने इन तरीको से भी खोली जा सकती है बोतल

ओपनर न मिलने इन तरीको से भी खोली जा सकती है बोतल

यदि आप किसी बंद बोतल को खोलना चाहते हैं तो आपको एक ओपनर की जरूरत होती है, पर हर जगह ओपनर का होना सम्भव नहीं है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप आसानी से बोतल को खोल सकते हैं वह भी बिना ओपनर के और बिना किसी समस्या का सामना करे।

कांच की बोतल पर क्राउन कैप्स लगे होते हैं जिन्हें अन्य प्लास्टिक बोतल पर लगे कैप्स की तरह आसानी से नहीं खोला जा सकता है, इन्हें खोलने के लिए ओपनर की सहायता ली जाती है, जो बड़ी ही आसानी से और बिना किसी समस्या के इन क्राउन कैप्स को बोतल से दूर कर देते हैं और फिर आप ठंडी कोल्ड ड्रिंक का आनंद ले पाते हैं।

बाज़ार में कई तरह के ओपनर मौजूद है, जो दिखने में काफी आकर्षक हो सकते हैं पर उनका काम यही होता है कि वह बोतल को ओपन करते हैं। ओपनर उन चीजो में शामिल हैं जो जरूरत होने पर नहीं मिलती है, जैसे नेल कटर, वाइपर, कंघी, चाक़ू आदि। और जब बोतल खोलना होती है तो ओपनर के न मिलने पर काफी ज्यादा गुस्सा भी आ सकता है, ऐसे में गुस्सा न करते हुए आप इस तरीको का उपयोग कर सकते हैं।

via GIPHY

ओपनर के बिना बोतल कैसे खोले?

कांच की बोतल को खोलने के लिए हर बार ओपनर की जरूरत नहीं होती है, यदि आप इन तरीको के बारे में जानते हैं तो आपको कभी बोतल खोलने के लिए ओपनर की जरूरत नहीं होगी।

टेबल के किनारे से खोले बोतल

कांच की बोतल को खोलने के लिए आप टेबल के कोने का उपयोग कर सकते हैं, पर इसके लिए आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी और फिर बोतल को खोलना होगा। एक चोकोर टेबल में चार कोने होते है, उस मेसे किसी एक कोने पर बोतल के ढक्कन को इस तरह टिकाए कि जब आप बोतल को नीचे की तरफ धकेले उसका ढक्कन ओपन हो जाएँ। सावधानी जरुर रखे और इस बात का ध्यान रखे कि बोतल क्षतिग्रस्त न हो जाएँ।

अंगूठी का कर सकते हैं उपयोग

बोतल को खोलने के लिए अंगूठी या कड़े का उपयोग हो सकता है। यह एक आसान तरीका है जिसे बहुत से लोग आजमाते है और उन्हें कभी ओपनर की जरूरत नहीं पड़ती। वह अपने हाथ के कड़े या अंगूठी से ही बोतल को खोल देते हैं। अंगूठी से बोतल खोलने के लिए आपको बोतल के ढक्कन के नीचे अंगूठी को रखना है और फिर हाथ को ऊपर की तरफ खीचना है इससे तुरंत ही ढक्कन बोतल से अलग हो जाएगा।

दूसरी बोतल की मदद से खोले ढक्कन

यदि अपने किसी मूवी या बार में किसी इंसान को एक बोतल से दूसरी बोतल खोलते देखा होगा तो आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा कि आखिर उसने यह किया कैसे? पर ऐसा करना काफी आसान है और आप भी ऐसा कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको थोड़ी सी सावधानी की जरूरत होगी और प्रेक्टिस आपको परफेक्ट बना सकती है। ऐसा करने के लिए सबसे पहले आप जिस बोतल का ढक्कन खोलना चाहते हैं उसके नीचे दूसरी बोतल का ढक्कन टीकाए और फिर दुसरी बोतल को जोर से ऊपर की तरफ धकेले, इससे ऊपर वाली बोतल का ढक्कन खुल जाएगा।

दूसरी बोतल की मदद से खोले ढक्कन

बड़े आकार की चाबी की मदद से खोले बोतल

यदि आपके पास ओपनर नहीं हैं और एक बड़े आकार की चाबी है जिस पर आप अच्छे से पकड़ बना सकते हैं तो इसकी मदद से आप कांच की बोतल का ढक्कन खोल सकते हैं। बस आपको इस चाबी को ढक्कन के नीचे रखना है और एक जोर का झटका ऊपर की तरफ देना है जिससे ढक्कन बोतल से अलग हो कर गिर जाएगा। इस काम के लिए चाबी का उपयुक्त होना बेहद जरुर है, उसका आकार सही होना चाहिए और वह मजबूत भी होना चाहिए ताकि बीच से मूड न जाए।

इन सभी आइटम के अलावा आप केंची, Screwdriver, चाकू आदि की मदद से भी बोतल को ओपन कर सकते हैं. इस सभी की सहायता से भी बोतल के ढक्कन को खोल सकते हैं और ड्रिंक का मजा उठा सकते हैं। अगर आप कुछ ऐसी जगह पर है जहां ओपनर का मिलना सम्भव नहीं है तो उन चीजो मेसे जो वास्तु उपलब्ध है उसकी मदद से आप बोतल को खोलने का प्रयास करें।

जरुर पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read