HomeWomen and Societyबिज़नस बढ़ाने के लिए महिलाएं अपना सकती है यह आसान तरीकें

बिज़नस बढ़ाने के लिए महिलाएं अपना सकती है यह आसान तरीकें

भारत के प्रमुख लोन संस्थानों ने विभिन्न लोन योजनाओं की शुरुआत की है। इसमें महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के लिए कई लोन योजनाए बनाई गई है। बीते कुछ सालों में नौकरी से लेकर बिजनेस के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। पिछले कुछ सालों में गूगल बैंक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 20% व्यवसायों की मालिक महिलाये हैं। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुवे, आज हम जानेंगे कि महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प क्या-क्या है?

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प क्या-क्या है?

1. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से सेंट कल्याणी – महिलाओं के बिजनेस खोलने की इच्छा को पूरा करने के लिए इस बैंक ने लोन सुविधा प्रारम्भ की है। जिसमें ब्याज दर 7.70% से 7.95% प्रति वर्ष है। इसका उद्देश्य बिजनेस में रोज़ाना होने वाले खर्चों को पूरा करने के लिए, प्लांट और मशीनरी/ उपकरण खरीदने के लिए आदि के लिए लोन देना है। इसकी प्रोसेसिंग फीस 0 है और इसकी लोन राशि 1 करोड़ तक की है।

2. मुद्रा लोन – मुद्रा योजना के तहत बैंकों और एनबीएफसी द्वारा दी जाने वाली यह एक लोन सुविधा है। इस योजना को प्रधान मंत्री योजना के तहत 2015 में शुरू किया गया था। इसमें महिलाओं के साथ-साथ व्यक्तियों। बिजनेस मालिकों आदि को भी लोन प्रदान किया जाता है। इसकी प्रोसेसिंग फीस 0.50% है। इसकी भुगतान अवधि 5 वर्ष तक की है। इसकी अधिकतम लोन राशि 10 लाख रुपए हैं। इसमें तीन केटेगरी है जिनमे शिशु, किशोर और तरुण शामिल हैं।

3. भारतीय महिला बैंक से श्रृंगार और अन्नपूर्णा लोन योजनाएं – यह योजना मुख्य रूप से महिलाओं के लिए बनाई गई है। इस योजना में श्रृंगार लोन उन महिलाओं के लिए है जो अपना ब्यूटी पार्लर खोलना चाहती हैं। इसका दूसरा नाम अन्नपूर्णा उन महिलाओं को संदर्भित करता है जो अपना लंच बेचना चाहती हैं। शृंगार लोन में आवेदन की आयु 20 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए। श्रृंगार लोन की अवधि 7 वर्ष तक की है। अन्नपूर्णा लोन – फ़ूड केटरिंग में आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसकी भुगतान अवधि 3 वर्ष तक की है।

4. केनरा बैंक से सिंड महिला शक्ति – इस लोन में एक या एक से अधिक महिलाओं की कम से कम 50% हिस्सेदारी होनी चाहिए। यह योजना पहले सिंडिकेट बैंक में सिंड महिला शक्ति के नाम से जानी जाती थी। इस योजना का अब केनरा बैंक में विलय हो गया है। यह योजना या तो नई और मौजूदा बिज़नेस इकाइयों की वर्किंग कैपिटल संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कैश क्रेडिट के रूप में या 10 साल तक की टर्म लोन योजना के रूप में उपलब्ध है।

5. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) से शक्ति योजना – इस योजना के तहत लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती है। इसमें 5 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज दर में 0.50% की छूट दी जाती है। इस योजना में लोन की ब्याज दर और भुगतान अवधि की अधिकतम सीमा उस सेक्टर के आधार पर अलग-अलग होती है। देना बैंक की शक्ति योजना, खेती और उससे संबंधित गतिविधियों, रिटेल व्यापार, माइक्रो क्रेडिट, शिक्षा, आवास के साथ-साथ डायरेक्ट/ इनडायरेक्ट फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर सहित कई क्षेत्रों में यह योजना महिला उद्यमियों को सहायता प्रदान करती है।

अन्य लेख –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read