HomeParentingछोटे बच्चों के चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

छोटे बच्चों के चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

बच्चों की त्वचा काफी मुलायम और नाजुक होती है। इसी त्वचा को बचाने के लिए माएं केमिकल उत्पादों का इस्तेमाल करने से बचती हैं। हमे बच्चों की त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। उसकी त्वचा का निखरना उसकी नींद पर भी निर्भर करता है इसलिए इसका ख़ास ध्यान रखें कि बच्चे की नींद पूरी हो रही हो। आइये आज हम आपको बताएंगे कि छोटे बच्चों के चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

छोटे बच्चों के चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

छोटे बच्चों के चेहरे पर लगाने वाली चीजें निम्नलिखित रूप से बताई गई है :-

हल्दी-दूध का मिश्रण

हल्दी और दूध प्राकृतिक चीजें है। इसे आप बच्चे के चेहरे के साथ उसके शरीर पर भी लगा सकते हैं। यह करने के पश्चात इसे सूखने दे। यह पेस्ट सूखने के बाद इसे गीले कपड़ें से पोछें और बच्चे को नहला दें। यह करने से बच्चे की स्किन बहुत मुलायम, नरम और चमकदार हो जाएगी।

दही, ओटमील और टमाटर का पेस्ट

इसका बना पेस्ट बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। आप एक कटोरे में दही, टमाटर का पल्प और ओटमील लेकर इन तीनों चीजों को एक दूसरे में अच्छे से मिक्स कर लीजिये। इस बने पेस्ट को शिशु की त्वचा पर लगाएं। इससे त्वचा साफ और चमकदार होती है।

नारियल के तेल

नारियल तेल को हल्दा गुनगुना करके इसे शिशु की त्वचा पर लगाने से उसकी त्वचा में लचीलापन आता है और ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है। इसकी मसाज करने से यह तेल त्वचा की गहराई में जाकर उसे हाइड्रेट करता है। इस तेल की मसाज से त्वचा का रंग साफ़ होता है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल शिशु की त्वचा पर लगाने से उसकी त्वचा की रंगत साफ होती है। इसे बच्चे को जलन हो सकती है तो अपनी इच्छानुसार लगाएं।

बेसन

आप बेसन का पैक बनाकर शिशु की त्वचा पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से उसकी मृत त्वचा हटाकर उसकी जगह चमकदार और स्वस्थ त्वचा बनने में आसानी होगी। बेसन के इस गुण को एक्सफोलिएशन कहते हैं। इसके इस गुण के कारण त्वचा के रंग को साफ़ करने में मदद मिल सकती है। इससे सिर्फ शिशु के त्वचा में चमक आती है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read