HomeLifestyleजानिए आप अपने क्रश को कैसे इम्प्रेस कर सकती हैं?

जानिए आप अपने क्रश को कैसे इम्प्रेस कर सकती हैं?

लड़का हो या लड़की किसी न किसी से प्रभावित हो ही जाते हैं। हर किसी को जीवन में कम से कम एक बार प्यार होता ही है। पर लडकियां अपने क्रश से अपने मन की बात कहने में बहुत शरमाती है और कई बार कह ही नहीं पाती। ऐसी परिस्थिति में आप बहुत सारे तरीके आजमा सकती हैं। जैसे लड़की को इम्प्रेस करने के लिए लड़के बहुत से तरीके आजमाते हैं वैसे ही लड़कियां भी बहुत सारे तरीके आज़मा सकती है। यदि आप आपके क्रश को इम्प्रेस करना चाहती है तो हम आपकी मदद करने के लिए ये आर्टिकल ले कर आये है। यहां आप जानेंगी कि आप अपने क्रश को कैसे इम्प्रेस कर सकती हैं – Apne Crush Ko Kaise Impress Kare??

क्रश को कैसे इम्प्रेस करें?

Apne Crush Ko Kaise Impress Kare: यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें पढ़कर आपको आपके सवाल क्रश को कैसे इम्प्रेस करें आसानी से मिल जायेगा। आप बड़े ही ध्यान से इन्हें पढ़ें और लागू करने का प्रयास करें। आल द बेस्ट!

क्रश से दोस्ती करें

यदि आप अपने क्रश को इंप्रेस करना चाहती है तो सबसे पहले उससे दोस्ती करें। क्योकि आप सीधे जा कर उनसे अपने मन की बात करेंगे तो हो सकता है उन पर आपका गलत प्रभाव पड़ सकता है। यह भी हो सकता है कि आपका सीधे जा कर अपने मन की बात बोलना उन्हें अच्छा लगे। किन्तु आपके लिए यही सही होगा कि आप पहले दोस्ती करे और उन्हें जान ले।

जब भी क्रश दिखे उनको प्यारी सी स्माइल दें

जब भी आपका क्रश आपके सामने से निकले उन्हें देख कर एक प्यारी सी मुस्कान दें। प्यारी सी मुस्कान उसका ध्यान आपकी तरफ आकर्षित करेगी। जिससे आप अपने क्रश को आसानी से इंप्रेस कर सकती हैं। हो सकता है की वह खुद आपसे आगे रह कर बात करने की कोशिश करे?

अपने लुक्स पर ध्यान दें

अपने क्रश को इम्प्रेस करने के लिए अपने लुक्स पर ध्यान देना भी ज़रूरी है। लड़के उन लड़कियों पर आकर्षित होते है जो अपने लुक्स के साथ साथ, अपने कपडे, और मेक-अप का भी ध्यान रखती हो। अपना ड्रेसिंग सेंस अच्छा बनाये रखे। जिससे आपके क्रश पर अच्छा इम्प्रैशन पड़ेगा।

ऑय कांटेक्ट बनाने की कोशिश करें

जब भी आपका क्रश आपके सामने हो तोह उनसे ऑय कांटेक्ट करने की कोशिश करें। क्योंकि कहते है

‘तुमसे ज्यादा तुम्हारी आँखे बोलती है ,

बिन कहे हाल-ए-दिल बयां करती है’

कॉंफिडेंट और पॉजिटिव रहें

यदि आप अपने क्रश को इंप्रेस करना चाहती हैं तो अपने क्रश के सामने कॉंफिडेंट रहना बहुत ज़रूरी हैं। किसी भी लड़के को ऐसी लड़की बिलकुल भी पसंद नहीं हैं जो कॉंफिडेंट न हो। लड़के ऐसी लड़कियों से जल्दी इम्प्रेस होते हैं जो अपनी बात बिना डरे सबके सामने रखे। कॉंफिडेंट होने के साथ साथ पॉजिटिव भी होना जरुरी हैं। अपने दिमाग से सारे नकारात्मक विचारो को निकाल दे। कॉंफिडेंट और पॉजिटिव रहने से आप आपके क्रश की नज़र में आएंगे और वो आपसे जल्दी इम्प्रेस होंगे।

क्रश से करें बात

जब भी आप अपने क्रश से बात करें तो अपने चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान रखें। आपको जो भी बात करनी है खुल कर करें। ज्यादा गंभीर विषय पर बात न करें। आप अपने क्रश से बात करें तो बीच बीच में फ़्लर्ट भी कर सकते हैं पर ध्यान रखें की फ़्लर्ट ज्यादा ना हो। अपने क्रश के द्वारा किये गए सराहनीय काम की तारीफ करें। क्रश से बात करते समय अपने सेंस ऑफ़ हूमर का प्रयोग करें।

सोशल मीडिया का सहारा लें

आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव होता है, आपका क्रश भी सोशल मीडिया पर जरूर एक्टिव होगा। आप आपने क्रश को सोशल मिडिया पर फॉलो कर सकते हैं। जिससे आपको उनकी हर एक एक्टिविटी का पता चले। आप उनकी पोस्ट पर अच्छे कमैंट्स कर सकते हैं जिन्हे पढ़कर आपके क्रश को अच्छा लगेगा और वो आपकी तरफ अट्रैक्ट होंगें। अगर आप उनसे दूर रहते हैं या किसी कारणवश उनसे मिल नहीं पाते तो चैट एक बेहतर विकल्प हैं। जब भी आप उनसे चैट करें तो ऐसी बात बोले जिसमे आप दोनों का कॉमन इंटरेस्ट हो।

अपने क्रश को स्पेशल फील कराएं

यदि आप अपने क्रश को इंप्रेस करना चाहती है तो आप उन्हें बताये की आपके लिए वह कितने स्पेशल हैं। ऐसा करने से उन्हें भी आपके साथ रहना अच्छा लगने लगेगा और वो आपके साथ टाइम स्पेंड करना चाहेंगे। स्पेशल फील करवाने से उनके मन में भी आपके लिए कुछ फीलिंग्स आएगी। वो आपके बारें में अधिक सोचने लगेगें। आप जिसे इम्प्रेस करना कहते है उसे सम्मान दे ताकि जब भी आप बात करें तो वो भी आप को उतनी ही इज्जत से जवाब दे।

धैर्य बनाये रखे

यदि आप किसी लड़के को इम्प्रेस करना चाहती है और बहुत से एफर्ट के बाद भी वो कोई जवाब नहीं दे रहा तो धैर्य बनाये रखे। जल्दबाज़ी में कोई भी फैसला ना ले। उन्हें थोड़ा समय दे ताकि वो कुछ सोच कर किसी नतीजे पर पहुंच पाए। उन्हें फाॅर्स न करें ,किसी को भी जबरदस्ती नहीं पसंद होती और जो रिश्ता जबरदस्ती से बना हो वो सक्सेसफुल भी नहीं होता।

FAQs

क्या क्रश से पहले दोस्ती करनी चाहिए?

जी हाँ क्यूंकि दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो आपको उनके नजदीक पहुंचा सकता है और आप उनके बारे में और अधिक जान पाएंगी।

यह भी पढ़ें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read