HomeRelationship हस्बैंड को प्यार से बुलाने वाले नाम : Cute Nick Names...

[2023] हस्बैंड को प्यार से बुलाने वाले नाम : Cute Nick Names For Husband

भारतीय संस्कृति में पत्नी द्वारा अपने पति को नाम लेकर नहीं बुलाया जाता है। ये हमारे संस्कार ही हैं जिन्होंने आज तक इस संस्कृति की गरिमा को बनाये रखा है। लेकिन यदि नाम लेकर नहीं बुला सकते तो आखिर कैसे आप अपने पतिदेव को सम्बोधित कर सकती हैं? हाँ घर वालों के सामने तो आप उन्हें ए जी ओ जी कहकर बुला लेंगी लेकिन जब थोड़ी प्यार भरी बातें आप उनके साथ अकेले में करना चाहेंगी तो उन्हें क्या कहकर बुलाएंगी? यदि यही सवाल आपके मन को सता रहा है तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं हस्बैंड को प्यार से बुलाने वाले नाम (Cute Nick Names For Husband) जो न केवल प्यार से भरपूर हैं बल्कि उन्हीं भी अच्छे लगेंगे।

हस्बैंड को प्यार से बुलाने वाले नाम 2023

हस्बैंड को पुकारने वाले प्यारे प्यारे नामों को हमने कैटेगरी वाइज निचे आपके लिए लिखा हुआ है। इसमें से आपको जो पसंद आये अपने प्यारे पति के लिए चुन सकती हैं। पति के अलावा अविवाहित लडकियां इन नामों का प्रयोग अपने बॉयफ्रेंड को बुलाने में भी कर सकती हैं।

Cute Nick Names For Husband in English

ये कुछ क्यूट निकनेम्स फॉर हस्बैंड हैं जो की इंग्लिश में हैं। हमने इन्हें न केवल हिंदी में आपके लिए लिखा है बल्कि साथ में उनकी सही स्पेलिंग भी ब्रेकेट में लिखी है ताकि यदि आप चाहें तो इनमें से किसी नाम को अपने पति के नंबर पर सेव भी कर सकती हैं।

  • हब्बी (Hubby)
  • स्वीटी (Sweetie)
  • बेबी (Baby)
  • हनी (Honey)
  • स्वीटहार्ट (Sweetheart)
  • लाइफलाइन (Lifeline)
  • बेटर हाफ (Better Half)
  • स्वीट कैंडी (Sweet Candy)
  • सनशाइन (Sunshine)
  • माय वैलेंटाइन (My Valentine)
  • मिस्टर परफेक्ट (Mr. Perfect)
  • डीयर (Dear)
  • माय लव (My Love)
  • स्मार्टी (Smarty)
  • हैंडसम (Handsome)
  • क्यूटी (Cutie)
  • स्वीटी पाई (Sweetie Pie)
  • माय मून (My Moon)
  • माइन (Mine)
  • फायर (Fire)
  • डार्लिंग (Darling)

प्यार भरे नाम हिंदी में

ये हैं कुछ प्यार भरे नाम जिन्हें इस्तेमाल कर आप अपने पतिदेव को बुला सकती हैं। मगर याद रखियेगा अकेले में ही इन शब्दों का उपयोग कीजियेगा।

  • लड्डू
  • शोना
  • बाबू
  • जानू
  • आशिक
  • मजनु
  • प्रेमी
  • पागल
  • पगलू
  • साजन
  • जानम
  • हीरो
  • जान
  • चीकू

शुद्ध हिंदी में नाम

हिंदी हमारी मातृभाषा है एवं सभी को इससे लगाव भी है। और यदि अपने पति को एक ऐसे नाम से पुकारना चाहती हैं जो कि राजा रजवाड़ों और देवताओं के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं तो वे निम्नलिखित हैं।

  • प्रियतम
  • मनमोहन
  • अर्धांग
  • स्वामी
  • कमलनयन
  • प्राणप्रिय
  • आर्य

रोमांटिक नाम

ये वे रोमांटिक नाम हैं जिन्हें आप उन हसीन पलों में अपने पति को सम्बोधित करने के लिए उपयोग कर सकती हैं।

  • सेक्सी
  • हॉटी
  • मिस्टर नॉटी
  • डैडी
  • वाइल्ड एनिमल
  • माय किंग
  • मास्टर

यह भी पढ़ें : नेल आर्ट के लिए सामग्री : आपके टूल किट में ये चीज़ें जरूर होनी चाहिए

प्रोफेशन के अनुसार नाम

आप अपने हस्बैंड को उनके प्रोफेशन से जुड़े नाम से भी सम्बोधित कर सकती हैं। ये न केवल उनको अच्छा लगेगा बल्कि दूसरों के सामने उनका सम्मान भी बढ़ाएगा। जैसे –

  • वकील साहब
  • डॉक्टर साहब
  • मास्टर साहब
  • इंजीनियर साहब

आपके पति का जो भी प्रोफेशन हो उसके आगे साहब या फिर जी लगाकर आप उन्हें बुला सकती हैं। लेकिन ध्यान रखियेगा कि ये सुनने में अच्छा लगे।

ताने मरने वाले नाम

हर बार पति-पत्नी के बीच प्यार भरी बातें ही हो यह जरुरी नहीं। हो सकता है कभी आप उनसे रूठ भी जाएं या फिर आप ऐसे ही मजाक में उन्हें कोई ताना मारना चाहें तो इन तानों से भरे नामों को कहकर भी आप अपने पति को चिढ़ा सकती हैं। लेकिन ध्यान रखियेगा इतना ज्यादा भी मत चिढ़ाईयेगा की लड़ाई और बढ़ जाये।

  • सितमगर
  • जुल्मी
  • कंजूस
  • कद्दू
  • पेटू
  • भुक्कड़
  • मोटू
  • शॉर्टी
  • मिस्टर जेलस
  • लड़ाकू विमान
  • हाइपर इंसान
  • बेवफा
  • मिस्टर रूड
  • ड्रामा किंग
  • गुस्सैल

उम्मीद है आपको एक सही नाम अपने पति के लिए ऊपर दी गयी लिस्ट में से मिल गया होगा। आपको यह लिस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में बताईयेगा और साथ ही साथ आपके मन में भी कोई ऐसा प्यारा सा नाम है जो आप हमारी बाकि सखियों के साथ शेयर करना चाहती हैं तो कमेंट जरूर करियेगा।

FAQs

पति नाराज हो तो क्या कहकर बुलाएं?

यदि पति नाराज हो तो प्यार से आप उन्हें ड्रामा किंग या मिस्टर ऑलवेज रूड कहकर बुला सकती हैं। पति के लिए और प्यार भरे नाम ऊपर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read