HomeEntertainmentBollywoodDasara Vs Bholaa: एक्टर नानी के इस रिएक्शन ने धमाल मचा दिया!

Dasara Vs Bholaa: एक्टर नानी के इस रिएक्शन ने धमाल मचा दिया!

Dasara Vs Bholaa: 30 मार्च को 2 बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करने वाली हैं। एक है अजय देवगन की भोला और दूसरी है एक्टर नानी की फिल्म दसरा जो कि 5 भाषाओं में रिलीज़ होने वाली है, यह हिंदी में भी 30 मार्च को ही रिलीज़ होगी। एक प्रेस मीट में जब नानी से बात की गयी तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जो सच में काबिल ए तारीफ है।

नानी ने कहा कि ‘मैं पहली बार मुंबई मक्खी के प्रमोशन के लिए आया था। उस प्रेस मीट में अजय देवगन सर भी थे। सर के सपोर्ट के साथ ही मैं वहां इंट्रोड्यूस हुआ। तो अभी भी मुझे वही लग रहा है की इस फ्राइडे भी मैं उनके सपोर्ट के साथ आ रहा हूँ, भोले के साथ। अगर मैं मुंबई में रहूंगा उस टाइम तो मैं भी पहले ‘भोला’ को देखने के जाऊंगा और बाद में ‘दसरा’। तो आप लोग भी ऐसा ही कीजिएगा।’

दोनों ही फिल्मों का किया जा रहा है जबरदस्त प्रमोशन

दसरा और भोला दोनों का ही भरपूर प्रमोशन किया जा रहा है। यह नानी की पहली पैन इंडिया फिल्म है और बाकि बड़ी साउथ फिल्मों के तर्ज पर इसके गाने भी हिंदी में भी रिलीज़ किये गए हैं। वहीं अजय देवगन भी अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। उन्होंने प्रमोशन के लिए खुद ट्रक ड्राइव किया, फिर आज ही एक ट्रक बाइक चेस सीन को ट्विटर पर पोस्ट किया।

पांच भाषाओं में रिलीज़ होगी दसरा

नानी की दसरा को तेलुगु समेत चार अन्य भाषाओं तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है। नानी अपनी फिल्म को प्रमोट करने में जी जान से जुटे हैं और हाल ही में उन्हें मुंबई के एक ऑटो में सफर करते हुए फिल्म का प्रचार करते हुए देखा गया।

तो आप कौनसी फिल्म पहले देखेंगे? कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read