HomeHealthपप्पी को स्वस्थ्य रखने के लिए इन चीजो का रखें ध्यान, ताकि...

पप्पी को स्वस्थ्य रखने के लिए इन चीजो का रखें ध्यान, ताकि वह संक्रमणों से बचे और हमेशा स्वस्थ रहें।

पप्पी बेहद खुबसुरत होते हैं और बहुत से लोगों को इन्हें पालना और इनके साथ रहना और इन्हें पालना पसंद है, पर इनकी काफी ज्यादा देखभाल करना होती है, उसकी साफ़ सफाई से लेकर उसके खान पाना का पूरा ध्यान रखना होता है। अगर आप अपने पप्पी को यह पञ्च चीजे डाइट में देंगे तो वह हमेशा स्वस्थ रहेगा और उसे किसी तरह की कोई बीमारी नहीं होगी।

हमारी तरह उन्हें भी पौषक तत्वों की जरूरत होती है, जो उन्हें हेल्दी रहने में मदद करते हैं और एक्टिव रखते हैं। यदि इन्हें सही मात्रा में पौषक तत्व न मिले तो इनका शरीर कमजोर पड़ने लगता है तथा अनेक तरह की बीमारियाँ इन्हें घेर लेती है। यदि आप इनकी डाइट में हमारे एक्सपर्ट विकास सिंधे की बताई गयी इन चीजो को शामिल करेंगे तो आपका पप्पी हमेशा हेल्दी रहेगा।

पप्‍पी को हेल्दी रखने के लिए डाइट –

हेल्थ एक्सपर्ट विकास सिंधे के अनुसार पप्पी की डाइट में प्रोटीन, लिनोलिक एसिड, ओमेगा 3, फैटी एसिड का होना जरुरी है, इस तरह की डाइट आपके पप्पी को शक्ति प्रदान करते हैं। एक एडल्ट कुत्ते की तरह ही पप्पी को भी संतुलित आहार की जरूरत है क्योंकि उसका शरीर ग्रोथ करता है और ऐसे में यदि जरुरी पौषक का ध्यान न रखा जाए तो वह सही से ग्रोथ नहीं कर पाता है और बड़े होने पर कई थर की बिमारिया भी घेर लेती है।

प्रोटीन से भरें प्रोडक्ट

पप्पी के लिए प्रोटीन बेहद जरुरी है इसीलिए आपको उसकी डाइट में प्रोटीन युक्त आहार शामिल करना चाहिए, इसके लिए आप उसकी डाइट में चिकन, मछली, रेड मीट शामिल कर सकते हैं। ग्रोथ के समय बॉडी के टिशु बढ़ते हैं और इन्हें प्रोटीन की जरूरत होती है।

फैट भी है जरुरी

फैट पप्पी को एनर्जी देने का काम करेगा इसीलिए आपको उसकी डाइट में फैट को रखना बेहद जरुरी है। साथ ही लिनोलिक एसिड, ओमेगा-6, ओमेगा 3 फैटी एसिड्स भी बेहद जरुरी होते हैं, यदि इनकी कमी हो जाएँ तो कुत्ते शरीर के साथ साथ बालों पर भी असर होता है। इसके लिए सबसे अच्छा स्त्रोत सोयाबीन होता है और मछली के तेल, शुद्ध शैवाल तेल और अलसी के तेल जैसे तत्वों में ओमेगा -3 फैटी एसिड होता है।

कार्बोहाइड्रेट की भी जरूरत

कार्बोहाइड्रेट के लिए आप चावल, गेहूँ, मीठे आलू आदि दे सकते हैं, अनाज और सब्जियों से भी कार्बोहाइड्रेट मिल जाता है, यह ऊतकों के निर्माण के लिए तथा आंतो कोक स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक होता है। कार्बोहाइड्रेट भी पप्पी के लिए उतना ही जरुरी है जितना प्रोटीन आदि।

विटामिन के स्त्रोत

कुत्ते या पप्पी के शरीर में विटामिन की कमी न हो इसका भी ध्यान रखना बेहद जरुरी है, इसके लिए आप सब्जियां, स्पिरुलिना, नट्स और डेयरी उत्पाद का उपयोग कर सकते हैं। विटामिन की पूर्ती से ही शरीर स्वस्थ्य रहता है और शरीर के अंग सही से काम करते हैं।

इन सब के अलावा पप्पी के लिए जरुरी है स्वस्थ भोजन, साफ़ पानी, देखभाल, सकारात्मक वातावरण, व्यायाम और भरपूर प्यार और स्नेह। इसी के बाद ही वह अच्छे से बड़ पाएगा और एक स्वस्थ कुत्ते का रूप ले सकेगा।

अन्य लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read