HomeDharmaदिवाली के दिन यह काम करने से हो जाती है माँ लक्ष्मी...

दिवाली के दिन यह काम करने से हो जाती है माँ लक्ष्मी नाराज़

हिन्दू धर्म का मुख्य त्यौहार दिवाली आने वाला है और इस दिन का इंतजार लगभग कोई कर रहा होगा क्योकि इस यह दिन काफी ख़ास होता है। इस दिन हर आयु वर्ग के लोग खुश होते हैं तथा इस दिन माँ लक्ष्मी की पूका की जाती है और उनके प्रार्थना की जाती है कि उनका आशीर्वाद सदा उन पर बना रहें। दिवाली के दिन बहुत से काम करने की मनाही होती है और यदि कोई व्यक्ति फिर भी यह काम करता है तो माता लक्ष्मी से नाराज़ हो जाती हैं तथा उस व्यक्ति के घर में कभी नहीं आती है।

ज्योतिषाचार्य पंडित प्रदीप शास्त्री के अनुसार बहुत से ऐसे काम है जो दिवाली की रात को नहीं करना चाहिए वरना आपको आपकी पूजा का लाभ नहीं मिलता है और नहीं माँ लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती है।

दिवाली पर न पियें शराब

दिवाली का अत्यधिक शुभ दिन माना गया है और यह धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होता है इसीलिए इस दिन कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिसकी मनाही हमारे धार्मिक ग्रंथो में की गयी हो। इस दिन शराब का सेवन करना पाप माना गया है तथा जो भी इस दिन शराब का सेवन करता है उसकी पूजा स्वीकार नहीं होती है।

दिवाली की रात सोना नहीं चाहिए

दिवाली का त्यौहार रात्रि को ही मनाया जाता है तथा शुभ मुहूर्त में पूजा की जाती है जिसके बाद पटाखें फोड़ कर प्रसाद वितरण कर इस त्यौहार को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है, पर इस दिन सोने की मनाही होती है, इसीलिए इस रात्री को जागरण करना चाहिए।

जुआ खेलना है अशुभ

कई लोग दिवाली की रात जुआ खेल कर गुजारते हैं पर ऐसा करना अशुभ माना गया है। जो व्यक्ति इस दिन जुआ खेलता है उससे माँ लक्ष्मी नाराज़ हो जाती है क्योकि जुआ खेलना धन का अपमान करने के समान है। आज के समय में दिवाली के दिन जुआ खेलने की परम्परा सी बन गयी है और युवा भी इस दिन जुआ खेलने लगें हैं।

तामसिक भोजन न करें

जिस घर में इस दिन भी त्म्सिक भोजन किया जाता है उस घर में माँ लक्ष्मी का वास नहीं होता है और पूजा के बाद भी माँ लक्ष्मी कृपा नहीं करती है। इसीलिए इस दिन भूल कर भी तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए केवल सात्विक भोजन करने वालो के यहाँ ही माँ लक्ष्मी आती है और कृपा करती है।

यह भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read