HomeFashionअगर आप फैशन ब्लॉगर बनना चाहती है, तो इन टिप्स को जरुर...

अगर आप फैशन ब्लॉगर बनना चाहती है, तो इन टिप्स को जरुर करें फॉलो!

आज का युग इन्टरनेट का युग है, और इस युग में आधे से ज्यादा काम इन्टरनेट की मदद से ही पुरे किये जा सकते हैं। इन्टरनेट इतनी ज्यादा सुविधा प्रदान करता है कि इसकी गिनती करना भी मुश्किल है। हर फ़ील्ड में इन्टरनेट का उपयोग होता हैं और साथ ही एजुकेशन, फेशन और मनोरंजन में सबसे ज्यादा इन्टरनेट का ही उपयोग हो रहा है। इन्टरनेट के माध्यम से अच्छा ख़ासा पैसा कमाया जा सकता है, क्योंकि डिजिटल होती इस दुनिया में इन्टरनेट अर्निंग का एक साधन है।

इन्टरनेट के माध्यम से ब्लोगिंग कर भी पैसा कमाया जा सकता है, Blogging एक ऐसा काम हैं जो उन लोगों के लिए हैं जिनका किसी एक फ़ील्ड में अच्छा नॉलेज हैं और उन्हें लिखना पसंद है। अधिकांश महिलाओं का इंटरेस्ट फैशन में होता ही हैं और यदि आप फैशन से रिलेटेड ब्लॉग स्टार्ट करना चाहती है तो आपको कुछ जरुरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा और कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा।

आधुनिक में रोजगार के नए रास्ते सामने आये हैं और युवा इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर बनना पसंद कर रहे हैं, सस्ते इन्टरनेट ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल को बड़ा दिया है जिस कारण प्रतिदिन करोड़ो लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉम का उपयोग करते हैं और हर उम्र, वर्ग के लोग इससे जुड़े हुए हैं।

फैशन ब्लॉगर बनने के लिए इन टिप्स को जरुर करें फॉलो!

फैशन ब्लॉगर बनने के लिए आपका इंटरेस्ट पढ़ने में होना चाहिए, क्योंकि बिना रिसर्च के आप ब्लॉग्गिंग नहीं कर सकते हैं। आपको अलग-अलग जगह से डाटा एकत्रित करना होता हैं और अपने ब्लॉग को तैयार करना होता है। इसके लिए अच्छी रिसर्च करे और उसी के बाद अपना ब्लॉग तैयार करें।

अपने ब्लॉग का एक यूनिक नाम सोचना होगा, ऐसा नाम जो आपने ब्रेंड और ब्लॉग से रिलेट करना हो और लोगों को पसंद भी आये। इंटरनेट पर पहले ही सर्च कर ले की आप जो नाम रखना चाहती हैं उस नाम का पहल से कोई ब्रेंड या ब्लॉग मौजूद तो नहीं है, अगर है तो उसे मिलता जुलता नाम रखने से भी बचें।

आप को ब्लॉग के लिए वेबसाइट तैयार करना होगी, आप इन्टरनेट के माध्यम से पेड और फ्री दोनों तरह के प्लेटफॉर्म चुन सकते हैं, पर पेड़ पर आपको ज्यादा थीम और सुविधाएँ मिल जाती हैं और फ्री पर सिमित आप्शन होते हैं। अगर आप चाहे तो वेब डेवलपर की मदद ले सकती हैं पर इसके लिए आपको चार्ज देना पड़ सकता हैं।

अपनी ब्लॉग का एक सोशल मीडिया पेज जरुर बनाए, और यदि हो सके तो एक से अधिक प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बना ले। इन पेज पर प्रतिदिन कंटेंट पोस्ट करें और फोलोवेर बढाने की कोशिश करें, लोगों तक पहुचे और अपने ब्लॉग के अनुसार ही पोस्ट करें।

अपने ब्लॉग पर कॉपी कंटेंट बिलकुल भी पोस्ट न करें, जितना हो सकें यूनिक कंटेंट ही पोस्ट करें, वीडियो फोटो का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें और किसी के भी फोटो या वीडियो कॉपी न करें, स्वयं के Create करें।

अन्य लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read