HomeRelationshipKarwa Chauth Vrat 2023 : इस तरह बनाएं अपने पहले करवा चौथ...

Karwa Chauth Vrat 2023 : इस तरह बनाएं अपने पहले करवा चौथ को ख़ास

शादी के बाद पति पत्नी अपना हर त्यौहार साथ मनाते हैं तथा हर त्यौहार को खासा बनाने की कोशिश करते हैं, शादी का पहला साल और इस बीच आने वाले सारे त्यौहार उस दम्पति के लिए ख़ास होते हैं जिनकी शादी को अभी साल भर नहीं हुआ है। कुछ त्यौहार ऐसे होते हैं जो पुरे परिवार वालो के साथ रह कर मनाए जाते हैं पर कुछ त्यौहार ऐसे भी आते हैं जो केवल पति पत्नी के बीच के होते हैं और इनमे सबसे खास होता है करवा चौथ का त्यौहार। यह हर शादीशुदा महिला इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार करती है तथा सी दिन व्रत रख कर अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती है। इस नदी महिलाएं श्रृंगार करती है तथा रात को चाँद के निकलने के बाद उसे चलनी से देख कर पति का चेहरा भी चलनी से देखती हैं क्योकि यह काफी पुरानी परम्परा है, जिसके बाद व्रत खोला जाता है और पति पत्नी साथ में भोजन करते हैं।

अच्छी सी सरगी की थाली

इस दिन पत्नी भोजन तो क्या पानी भी नहीं पीती है क्योकि करवा चौथ को निर्जला उपवास रखा जाता है, करवा चौथ के दिन सुबह सरगी की थाली से इस दिन की शुरुआत होती है जिसमे कई तरह के फल खाने की चीजें होती है कोशिश करें कि आपकी सरगी की थाली में स्वादिष्ट भोजन हो ताकि आपका दिन अच्छे से निकल सकें।

हो सकें तो पुरे दिन रहें साथ

इस पीटीआई पत्नी को पूरा दिन साथ में बिताने की कोशिश करना चाहिए और इस इस को खासा बनाने की कोशिश करना चाहिए। इस दिन मंदिर पूजा पाठ के साथ अपने पार्टनर के साथ भी समय बिताना चाहिए और काम से छुट्टी ले कर कही नजदीकी स्थान पर घुमने भी जा सकते हैं ताकि साथ में अच्छे पल बिता सकें।

अन्य दम्पतियों के साथ करें पार्टी

घर में यदि आपके अलावा अन्य कोई और भी पार्टनर्स रहते हैं तो आपको एक करवा चौथ पार्टी का आयोजन करना चाहिए ताकि आप इस दिन आनंदित महसूस कर सकें। आपको पार्टी की थीम करवा चौथ के आधार पर ही रखना चाहिए तथा हो सकें तो अपनी फ्रेंड आदि को बुला आकार भी आप इस पार्टी को खास बना सकती हैं। यह पार्टी पूरी तरह मर्यादिद होना चाहिए तथा इसमें पूजा पाठ भजन जैसे कार्यक्रम सम्मिलित करना चाहिए ताकि त्यौहार को धार्मिक रूप से पूर्ण किया जा सकें।

गिफ्ट भी दें

इस दिन अपने पार्टनर को गिफ्ट जरुर दें क्योकि यह दिन पति पत्नी का दिन होता है और आपका साथी आपके लिए कितना ख़ास है बताने का यह सबसे अच्छा अवसर होता है, इसीलिए इस दिन यदि आप अपने साथी को उपहार देंगे तो वह आपसे बड़ा खुश होगा तथा यह आपके रिश्ते को और भी मजबूत करेगा। इसीलिए एक अच्छे से गिफ्ट का चयन करें और अपने साथी को खुश कर इस दिन को खास बनाएं।

यह भी पढ़ें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read