HomeEntertainmentBollywoodशाहरुख़ खान, अल्लू अर्जुन और भी कई सितारों के दादा रहें हैं...

शाहरुख़ खान, अल्लू अर्जुन और भी कई सितारों के दादा रहें हैं Freedom Fighter! जानिए नाम

हमारे फिल्म जगत में कई ऐसे सितारें हैं जिनके परिवार के सदस्य स्वतंत्रता सेनानी थे। आज वह तो फिल्मो में काम कर रहे हैं पर उनके पूर्वजों ने देश को आजाद कर वाने में योगदान दिया है। फिल्म जगत से सम्बन्ध रखने वाले लोग अक्सर किसी और क्षेत्र से सम्बन्ध जरुर रखते हैं। उसी तरह कुछ व्यापार से सम्बन्धित होते हैं तो कुछ राजनीती से पर कुछ ऐसे हैं जो स्वतंत्रता आंदोलनों से सम्बन्ध रखते हैं।

हमारे देश में वर्ष भर में सेकड़ों फिल्मे बनती है और हमारा देश फिल्मो के लिए दुनिया में जाना जाता है। इसके साथ ही हमारे देश के एक्टर और एक्ट्रेस भी देश विदेश में काफी फेमस है। कुछ एक्ट्रेस के परिवार वाले आज़ादी के पहले हुई लड़ाईयों में शामिल थे और देश को आज़ाद करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं इन्हें शाहरुख़ खान, कमल हासन, अल्लू अर्जुन, आमिर खान के पूर्वज शामिल है।

आमिर खान

आमिर खान के परदादा का नाम मोलाना अबुल कलाम था जो आज़ाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री भी थे। इन्होने आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ाई की थी तथा देश को आज़ाद करवाने में इनका महत्वपूर्ण रोल था।

अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन जिन्हें हम पुष्प के रोले के लये अच्छे से जानते हैं। अल्लू अर्जुन के दादा स्वतंत्रता सेनानी थे जिनका नाम अल्लू रामलिंगय्या था। अल्लू रामलिंगय्या ने आज़ादी की लड़ाई लड़ी थी और जेल तक काटी थी इसकी जानकारी राम चरण ने दी थो और साथ ही बताया था की अल्लू रामलिंगय्या उनके नाना जी थे।

शाह रुख खान

शाह रुख खान को कौन नहीं जानता है यह दुनिया के सबसे प्रसिद्ध एक्टर में शामिल है। उनका कहना है कि उनके पिताजी ताज मोहम्मद खान सबसे कम उम्र के स्वतंत्रता सेनानी थे जो दिव्यांग भी थे। पर जब शाहरुख़ 15 साल के थे तब ही उनके पिताजी की मृत्यु केंसर के कारण हो गयी थी।

कमल हासन

साउथ के प्रसिद्द एक्टर कमल हासन के पिता जी भी फ्रीडम फाइटर थे, जिनका नाम श्री निवास था। कमल हसन देश में काफी नाम कमा चुके है और अपनी एक्टिंग के लिए जाने जा रहे हैं। पर आप को जानकर हैरानी होगी कि कमल हासन के पिताजी भी एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में योगदान दे चुके हैं।

यह भी पढ़े

2024 में साउथ की कौन-कौन सी जबर्दस्त फिल्मे आने वाली है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read