छिपकलियां लगभग हर घर में ही पाई जाती है। यह तो जाहिर सी बात है की युवतियां इनसे बहुत डरती हैं और इन्हे देखकर भाग खड़ी होती हैं। कई बार हमने लोगों से सुना है की छिपकली काटने से इन्फेक्शन हो गया। ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए तुरंत चिकित्स्क से परामर्श लें। कुछ लोग का यह मानना है कि छिपकली के काटने से मृत्यु हो जाती है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि छिपकली काटती नहीं है और न ही अभी तक इसके काटे जाने पर मौत का कोई मामला सामने आया है। इसके शरीर में जहर की मात्रा होती है लेकिन वह बेहद कम होती है। ज्यादातर लोग इनके घिनोने दिखने के कारण भी इससे नफरत करते हैं। दुनियाभर में इनकी 3000 प्रजातियां पाई जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि घर में ज्यादा छिपकली हो तो क्या करें?
घर में ज्यादा छिपकली हो तो क्या करें?
छिपकली को भगाने के उपाय निम्नलिखित रूप से बताए गए हैं :-
- छिपकली को भगाने के लिए केवल दो मिर्ची काफी है। इन दो मिर्चियों को पीस कर एक लीटर पानी में मिला लें। इसे अच्छे से घोलने के बाद इसे छिपकली पर छिड़कें। ऐसा करने से वह भाग जाएगी तथा लगातार अलग-अलग जगहों पर छिड़काव होने से वापस नहीं आएगी।
- प्याज की गंध छिपकलियों को नहीं पसंद होती है। उसे घर से भगाने के लिए आप प्याज के टुकड़ों को जगह-जगह रख सकते हैं। उससे आ रही गंध के कारण वह आपके घर में आना बंद कर देगी।
- कॉफी और तम्बाकू को पानी में मिलाकर एक स्प्रे बना लें। इससे आ रही गंध के कारण वह भाग जाएगी। इसे नियमित रूप से दीवारों या जहाँ छिपकली अक्सर दिखाई देती है वहां छिड़कें।
- छिपकली के आतंक से बचने के लिए आप मोर पंख का उपयोग कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है की जहां मोर पंख होता है वहां से छिपकली खुद ब खुद भाग जाती है। यह टोटका लोगों द्वारा सबसे ज्यादा माना गया है।
यह भी पढ़ें –
नेल आर्ट के लिए सामग्री : आपके टूल किट में ये चीज़ें जरूर होनी चाहिए
सब्जी में नमक ज्यादा होने पर क्या करें ?
बच्चों का पढ़ाई में नहीं लगता मन? अपनाये ये टिप्स!