HomeDharmaक्या घर में दो लड्डू गोपाल रख सकते हैं?

क्या घर में दो लड्डू गोपाल रख सकते हैं?

हिन्दू धर्म में कई लोग घर के मंदिर में लड्डू गोपाल की मूर्ति रखते हैं और उनकी पूजा करते हैं। वे सारे काम लोग मन लगाकर करते हैं एवं उनकी पूजा नियम से करते हैं और साथ ही उन्हें भोग भी लगाते हैं। प्रभु श्री कृष्ण की तो लीला ही ऐसी है कि इनकी पूजा देश-विदेश हर जगह सम्पूर्ण श्रद्धा से की जाती है। न केवल भारत के लोगो को बल्कि इस मनमोहन ने हर धर्म के लोगों को विदेश में भी मोह रखा है। विदेशों में भी लोग लड्डू गोपाल की घर के मंदिर में स्थापना करते हैं। लोगों में लड्डू गोपाल की भक्ति इतनी छाई रहती है कि वे उन्हें अपने घर का सदस्य मानने लगते हैं। आइये आज हम आपको बताएंगे कि क्या घर में दो लड्डू गोपाल रख सकते हैं?

क्या घर में दो लड्डू गोपाल रख सकते हैं?

अगर आप लड्डू गोपाल की मूर्ति घर के मंदिर में रखते हैं तो एक मूर्ति रखना सबसे अच्छा विकल्प है। हमें इनकी पूजा व सेवा पूरे नियमों से करनी चाहिए। इसके साथ ही ध्यान रहे की इनके भोग में भी उनके पसंद की सामग्री चढ़ानी चाहिए। ऐसा करने से भगवान बहुत प्रसन्न होते हैं। लड्डू गोपाल की मूर्ति का नियमित श्रृंगार करना चाहिए, इससे घर की सुख समृद्धि बनी रहती है।

आपको घर के मंदिर में लड्डू गोपाल की एक ही मूर्ति रखनी चाहिए। अगर आप इससे ज्यादा लड्डू गोपाल की मूर्तियां रख रहे हैं तो आपको ध्यान में रखना है कि दोनों की पूजा अलग रूपों में करनी होगी। इसका मतलब यह है कि एक मूर्ति की पूजा बाल कृष्ण और दूसरी मूर्ति की पूजा बाल बलराम के रूप में करनी होगी। इससे आपको पूजा का पूर्ण फल मिलता है और घर में समृद्धि बनी रहती है।

ये भी कहा जाता है कि लड्डू गोपाल की मूर्ति आपको बहुत ज्यादा बड़ी नहीं रखनी चाहिए। आप अपने अंगूठे के आकार की या 3 इंच तक की मूर्ति रखें तो ज्यादा शुभ है। इससे बड़ी किसी भी मूर्ति की पूजा या स्थापना घर के मंदिर में न करें। बड़ी मूर्तियों की पूजा मंदिर में पुजारी के द्वारा ही करने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप अच्छे से इनका पूजन कर सकते हैं तो बड़ी मूर्ति रखने में भी कोई हर्ज़ नहीं है। परन्तु पहले अपने पंडित जी से इस विषय पर विचार विमर्श अवश्य कर लीजियेगा।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read