HomeRelationshipअच्छे पति के लक्षण - Good Husband Qualities

अच्छे पति के लक्षण – Good Husband Qualities

हर लड़की यह चाहती है कि उसकी शादी ऐसे लड़के से हो जो काफी अच्छा हो, ताकि उससे जीवन में खुशहाली रह सकें तथा वह उसे हमेशा खुश रखें। एक अच्छा लड़का कभी अपनी पत्नी को धौका नहीं देता है जिस कारण रिश्तें में प्यार बना रहता है और ज्यादा अनबन नहीं होती है। आइयें जानते हैं कि अच्छे पति के लक्षण क्या-क्या होते हैं?

अच्छे पति के लक्षण – Good Husband Qualities

एक अच्छा पति बनने के लिय कई बातों का ध्यान रखना होता है क्योकि एक अच्छा पति ही अपने घर को अच्छे से सम्भाल सकता है तथा अपने परिवार के सदस्यों को खुश रख सकता है।

रिश्ते को प्राथमिकता देता हो

जो पति अपने जीवनशती को प्राथमिकता देता है उनका रिश्ता खास होता है और रिश्ता मजबूत होता है। रिश्ते को मजबूत करने के लिए प्राथमिकता देना बेहद जरुरी है अगर पति अपनी पत्नी को प्राथमिकता नहीं देता है तो वह अक्सर उससे नाराज़ रहेगी और रिश्ते में खटास आ जाएगी। जो पति अपनी पत्नी को महत्व देता है उसके साथ समय बिताता है, उसके साथ घुमने जाता है, उसे समय देता है वह श्रेष्ठ पति माना जाता है।

सहयोगी हो

जो पति अपनी पत्नी का हमेशा सपोर्ट करता है वह एक अच्छा पति माना जाता है। जब पत्नी को जरूरत हो वह उसके लिए समय निकाल लेता हो, उसे आर्थिक रूप से भी मदद करता हो और उसके निर्णयों और इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए उसकी हमेशा मदद करता हो कभी मदद करने से नकारता नहीं हो तथा जो अपनी पत्नी को गाईड भी करता हो वो अच्छा पति होता है।

रिस्पेक्ट करें

हर कोई चाहता है कि उसका साथी उसका सम्मान करें और समाज तथा परिवार के सामने कभी उसे नीचा न दिखाएँ न ही उसे हर्ट करें। एक आदर्श पति अपनी पत्नी का हमेशा सम्मान करता है। अगर उससे कुछ गलती भी हो जाती है तो उसे अकेले में बिना गुस्सा किये समझाता है न कि सभी के समाने शर्मिंदगी महसूस करवाता है। सम्मान करने से रिश्ता मजबूत हो जाता है तथा दुसरे लोग भी ऐसे रिश्ते की बडाई करते हैं।

अन्य लक्षण

हर इंसान की सोच एक जैसी नहीं होती वैसे ही हर लड़की के हिसाब से अच्छे पति के अलग अलग गुण हो सकते हैं। लेकिन कुछ मुख्यतः लक्षण जो हर पत्नी अपने पति में चाहिए है, इस प्रकार है:

  • पति को अपने जीवन के हर पहलू अपनी पत्नी से साथ शेयर करना चाहिए। खुशियां हर कोई शेयर कर लेता हैं किन्तु पति पत्नी से बीच एक इमोशनल बांड होना भी बहुत आवश्यक हैं।
  • एक जिम्मेदार व्यक्ति ही अच्छा पति हो सकता है। जो अपनी जिम्मेदारियों को समझे और पुरे परिवार में सामंजस्य बना कर रखे।
  • अक्सर पुरुष गुस्से में आ कर कुछ भी बोल देते हैं जिससे आपको बहुत हर्ट होता हैं। हर औरत ऐसा पति चाहती है जो अपने गुस्से को कण्ट्रोल कर सकता हो।
  • एक आदर्श पति आपकी सारी कमियों को स्वीकार कर लेगा और आपसे इन बातों पर शिकायत भी नहीं करेगा। आप जैसी वो वैसे ही आपको पसंद करेगा और आपको बिलकुल भी बदलने की कोशिश नहीं करेगा।
  • हर लड़की को अपनी तारीफ सुनना अच्छा लगता है पर जब तारीफ पति करे तो उसकी बात अलग ही होती है।
  • हर पत्नी की ख्वाइश होती है कि उसका पति उसके भरोसे को कभी न तोडे और उससे कभी भी झूठ न बोले।
  • हर पत्नी चाहती है कि उसका पति उनके रिश्ते को प्राथमिकता दे। लोगो की बातों में आ कर आपस में लड़ाई न करे।

यह भी पढ़ें –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read