HomeDharmaगुड़हल के फूल के यह टोटके आपको बना देंगे धनवान! शुक्रवार को...

गुड़हल के फूल के यह टोटके आपको बना देंगे धनवान! शुक्रवार को जरुर करें यह काम

हिन्दू संस्कृति में ही नहीं सभी धर्मो में फूलो का काई ज्यादा महत्व है, यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में चल रही समस्याओं का आसानी से अंत हो जाएँ तो आपको गुड़हल के फूल का उपयोग करना चाहिए। आइये जानते हैं कि किस तरह गुड़हल के फूल की मदद से आप अपने जीवन में सुख समृद्धि बना सकते हैं और समस्याओं को खत्म कर सकते हैं।

सनातन धर्म में प्रकृति का अत्यधिक सम्मान किया जाता है और सभी नदी, पेड़, पौधों की पूजा तक कि जाती है। फूलो को ईश्वर को अर्पित किया जाता है और साथ ही उन्हें कई अन्य कार्यो में भी लिया जाता है जैसे सजावट में, गुलदस्ते, हार बनाने में आदि।

गुड़हल के फूल का उपयोग

गुड़हल के फूल का उपयोग पूजा में तो किया जाता है साथ ही इसके कुछ टोटके भी है, जिनकी मदद से आप सुख सम्पति पा सकते हैं अपन जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। गुड़हल के फूल का अत्यधिक शुभ होता हैं और यदि व्यक्ति आर्थिक संकट में हैं तो इसकी मदद से आर्थिक संकट से आसानी से बाहर आ सकता हैं। इसके लिए उसे कुछ उपायों को आजमाना होगा तो आइये जानते हैं कि ज्योतिषाचार्य संतोष जी पांडेय इस बारें में क्या कहते हैं?

सूर्य को अर्पित करें यह फूल

ज्योतिषाचार्य संतोष जी पांडेय के अनुसार गुड़हल के फूल का नकारात्मक ऊर्जा को पूर्ण रूप से खत्म करता है और शुक्रवार के दिन यदि इस फूल को सूर्य को अर्पित किया जाएँ तो धन से सम्बन्धित समस्या खत्म होती है। सूर्य को जल चढ़ाने के बाद इसे सूर्य देव को अर्पित करें और ध्यान रहें कि जल में आपको गुड़हल का फूल, सिंदूर मिलाना हैं और फिर सूर्य देव को अर्पित करना है। सूर्य देव की पूजा में इस फुल को शामिल करते हैं तो आपका स्वास्थ्य हमेशा सही बना रहता है और आप निरोगी रहते हैं।

दुर्गा माता और लक्ष्मी माता को अर्पित को अर्पित करें

गुड़हल के फूल को यदि दुर्गा माता और लक्ष्मी माता को अर्पित किया जाएँ तो जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। शुक्रवार को लक्ष्मी माता और दुर्गा माता को 5 लाल गुड़हल के फूल चढ़ाए और देवी से सुखी जीवन की कामना करें। ऐसा करने के बाद लक्ष्मी जी को अर्पित किये गये फुल आप लोकर में रख दे जिससे की माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी। गुड़हल के फूल को देवी को अर्पित करने से विवाह में आने वाले विघ्न भी दूर होते हैं और वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

Disclaimer

इस लेख में प्रस्तुत जानकारी/सामग्री/गणना की विश्वसनीयता या प्रामाणिकता की कोई गारंटी नहीं है। यह सूचना विभिन्न स्रोतों से संकलित की गई है, जैसे कि ज्योतिष, पंचांग, प्रवचन, धार्मिक मान्यताएँ, और धर्मग्रंथ। हमारा मुख्य उद्देश्य केवल सूचना प्रदान करना है, और पाठक या उपयोगकर्ता को इसे केवल सूचना के रूप में ही समझना चाहिए। किसी भी प्रकार के उपयोग की जिम्मेदारी वास्तव में उपयोगकर्ता या पाठक की होगी।

जरुर पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read