HomeRelationshipअपने रिश्ते को टूटने से इस तरह बचा सकती है आप! फॉलो...

अपने रिश्ते को टूटने से इस तरह बचा सकती है आप! फॉलो करें इन टिप्स को

हर रिश्ता बहुत ही मूल्यवान होता है और किसी भी रिश्ते की शुरुआत तो आसानी से हो जाती है पर उसे जीवनभर बनाए रखना थोड़ा कठिन होता है। बहुत सी बार एक छोटी सी गलती सालों के रिश्ते को खत्म कर देती है और रिश्ते में अनबन का कारण इतना बड़ा भी नहीं होता है।

हम कई तरह के रिश्तों में बंधे होते हैं, जितना ज्यादा बड़ा परिवार उतने रिश्ते पर वास्तव में को रिश्ता हमारा हमारे साथी के साथ होता है या फिर अपने लवर के साथ होता है वह थोड़ा ज्यादा संवेदनशील होता है. कई बार ब्रेकअप लोगों को इतना तोड़ कर रख देते हैं कि वह तनाव में और अकेले में रहने लगते हैं इसका असर उनकी जिन्दगी पर काफी ज्यादा गहराई से होता है। इसीलिए किसी भी रिश्ते को खत्म करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें और यदि आप चाहते कि रिश्ता खत्म न हो और हमेशा मजबूती के साथ बना रहे तो आप कुछ स्टेप को फॉलो कर सकती है।

रिश्ते को टूटने से इस तरह बचाए

पर्सनल स्‍पेस भी है जरुरी

कभी भी अपने पार्टनर को ऐसा फील न होने दे कि आप उससे हर वक़्त चिपके रहते हैं और उसकी लगभग हर बात जानना चाहते हैं। ऐसा फील होने पर ब्रेकअप होने की सम्भावना ज्यादा रहती है और रिश्ता टूट भी सकता है। यदि आप उसे पर्सनल स्‍पेस देंगी तो उन्हें भी अच्छा लगेगा और आपका रिश्ता मजबूत होगा।

बुरी आदत को खत्म करें रिश्ते को नहीं

बहुत सी बार एक बुरी आदत रिश्ते को खत्म कर देती है, ऐसे में साथी की उस बुरी आदत को खत्म करने के प्रयास करें न कि रिश्ते को ही खत्म कर दें। छोटी सी कोशिश बुरी आदत को खत्म कर सकती है और रिश्ते को और भी निखार सकती है।

गलतफहमी बनती है सबसे बड़ी वजह

कई बार गलतफहमी रिश्ते को खत्म कर देती है जिससे अच्छा सा रिश्ता खत्म हो जाता है, किसी भी गलतफहमी को साथ में बैठ कर क्लियर करें और किसी की भी बातों में आकर रिश्ते को खत्म न करें, किसी भी मसले पर खुल कर बात करें और रिश्ते में आ रही समस्या को खत्म करें।

माफी माँगने से बच जाते हैं रिश्ते

बहुत सी बार ईगो के कारण रिश्ते खत्म हो जाते हैं, यदि आपको लगता हैं कि आपकी गलती है तो खुलकर माफ़ी मांगे इससे आप छोटे नहीं हो जाएँगे बल्कि आपका रिश्ता और बिह मजबूत हो जाएगा, किसी भी व्यक्ति के कहने पर अपने रिश्ते को कमजोर न होने दे बल्कि ईगो को रिश्तों के बीच न आने दे। अगर आपको लगता हैं कि आपको ही हर बार माफ़ी माँगना पड़ता है तो आपको इस बारें में भी अपने साथी से बात करना चाहिए।

जरुर पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read