HomeRelationshipइस तरह बन सकते हैं पति और पत्नी सच्चे मित्र

इस तरह बन सकते हैं पति और पत्नी सच्चे मित्र

दुनिया में पति और पत्नी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जो सब रिश्तों से अलग होता है, इस रिश्ते में सबसे ज्यादा प्यार होता है और सबसे ज्यादा मनमुटाव भी इसी रिश्ते में होते हैं। एक खुशहाल जीवन के लिए इस रिश्ते का मधुर होना जरुरी है, क्योकि पति पत्नी का रिश्ता पुरे जीवन का बंधन होता है। जब भी किसी व्यक्ति की शादी होती है तो उसका सपना होता है कि उसका पार्टनर उसे समझे और उनके रिश्ते में बहुत सा प्यार हो, विश्वास हो, और एक दुसरे की केयर हो। यह रिश्ता बहुत ही जिम्मेदारियों से भरा हुआ होता है तथा संवेदनशील हो सकता है। अगर पति और पत्नी के रिश्ते को मजबूत करना है तो उन्हें आपस में दोस्त की तरह रहना होगा। आगे आप जानेंगे कि इस तरह बन सकते हैं पति और पत्नी सच्चे मित्र ।

इस तरह बन सकते हैं पति और पत्नी सच्चे मित्र

एक दूसरे को नीचा न दिखाएं

व्यक्ति कभी भी अपना अपमान नहीं भूलता हैं और खास कर तो उस व्यक्ति द्वारा किया गया अपमान जिसे वह खास मानता है या फिर वह उसके जीवन में अत्यधिक महत्व रखता हैं। इसीलिए किसी भी कपल को अपने पार्टनर को किसी के भी सामने नीचा नहीं दिखाना चाहिए। बल्कि उसकी अच्छाईयों के बारें में ज़िक्र करना चाहिए और यह दर्शाना चाहिए कि वह उनकी जिन्दगी में अत्यधिक महत्व रखते हैं, ऐसा करने से पति पत्नी एक अच्छे मित्र बन सकते हैं।

एक दूसरे के लिए समर्पण की भावना

पति पत्नी के बीच समर्पण की भावना होना चाहिए ताकि रिश्ते में अपनापन बना रहें और मित्रता की भावना उत्पन्न हो। यदि जोड़ो के बीच समर्पण की भावना रहेगी तो उनके बीच प्यार बड़ेगा, इसीलिए यदि किसी एक के लिए दुसरे को कुछ त्यागना पड़े तो ऐसा करने से पीछे नही हटना चाहिए।

एक दूसरे को मनाने में संकोच न करें

अगर किन्ही कारणों से आपका पार्टनर आपसे रूठ जाता है तो आपको गुस्सा नहीं होना है और न ही उससे बात बंद करना है। बल्कि आपको उसे मनाना चाहिए ताकि आपका पार्टनर यह समझ सकें कि वह आपके जीवन में काफी महत्व रखता है, और ऐसा करने से आपके बीच दोस्ती गहरी हो सकती है। कई बार Ego के कारण अच्छा सा रिश्ता खराब हो जाता है और एक बार रिश्ते खराब हो जाए तो पुनः पुराने जैसे नहीं हो पाते हैं।

आपसी शिक़ायतें एक दूसरे से दूर कर लें

रिश्तों में कभी कभी अनबन हो सकती है जिस कारण शिकायते भी उत्पन्न हो सकती है, यदि ऐसा हो तो आपस में बात कर लेना ही सही होता है, यदि आप अपने पार्टनर की गलतियाँ किसी दुसरे के सामने सुनाएंगे तो इससे कुछ फायदा नहीं होगा और उल्टा आपका पार्टनर आपसे ज्यादा नाराज़ हो सकता है। कभी भी एक सच्चा मित्र किसी तीसरे व्यक्ति के सामने अपने मित्र की बुरी नहीं करता है, वह सीधे सीधे उसी से जा कर शिकायत करता है, इसलिए पति पत्नी के आगे सच्चे मित्र है तो वह भी ऐसा ही करेंगे।

यह भी पढ़ें –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read