हिन्दू कालान्तर के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाता है, इस वर्ष करवा चौथ का त्यौहार 1 नवम्बर को मनाया जाएगा। इस त्यौहार पर पत्नी पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती है, निर्जला उपवास करती है, पूजा पाठ करती है एवं अन्य कई परम्पराओं का पालन करती है। हर शादीशुदा महिला इस त्यौहार का बड़ी बेसब्री से इंतजार करती है तथा बड़े उत्साह के साथ इस त्यौहार को मनाती है। इस दिन भगवान शिव पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की पूजा की जाती है तथा करवा चौथ की कथा पढ़ी जाती है। यदि आप इस करवा चौथ पर अपने पति को करवा चौथ की बधाई देना चाहती है तो आपको इस आर्टिकल में करवा चौथ पर पति के लिए शायरी, Top Karwa Chauth Wishes 2023 मिल जाएंगी जिन्हें आप अपने पति परमेश्वर को भेज सकती है।
करवा चौथ पर पति के लिए शायरी {Latest Karwa Chauth Wishes 2023}
मेहंदी को लगा दिया है हाथों पर ओर माथे पर सिंदूर लगाया है, पिया आजा पास हमारे देख चांद भी निकल आया है
करवाचौथ तो बहाना है असली मकसद तो पति को याद दिलाना है कि कोई है जो उसके इंतजार में दरवाजे पर टकटकी लगाए रहती है पति के इंतजार में सदा आंखें बिछाए रहती है।
चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत, चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत हैप्पी करवा चौथ 2023
आज का दिन है नाम तुम्हारे जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे है इंतजार आपका बेसब्री से रहो साथ मेरे समां जाओ सांसों में। हैप्पी करवा चौथ
आज का दिन बड़ा खास है आपके आने की आस है थोड़ी भुख थोड़ी प्यास है आप नही बस आपका अहसास है।
अपने हाथों में चूड़ियां सजाये माथे पर पिया के नाम का सिन्दूर लगाए निकली हर सुहागन चांद के इंतज़ार में भगवान करे उनकी हर मनोकामना पूरी जाए..
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पूरे शबाब पे है। आज एक चांद दूसरे चांद के इंतजार में है..।। हैप्पी करवा चौथ
सुख.दुःख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे हैप्पी करवा चौथ
जब तक ना देखें चेहरा आपका.. ना सफल हो ये त्योहार हमारा.. आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा.. जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत.. और कर दो करवा चौथ सफल हमारा! हैप्पी करवा चौथ!
करवा चौथ आया है खुशियां हजार लाया है हर सुहागन ने चांद से थोड़ा सा रूप चुराया है। हैप्पी करवा चौथ 2023
करवा चौथ का ये त्योहार आये और लाये खुशियां हजार यही है दुआ हमारी हम हर बार मनाये ये त्योहार सलामत रहे आप और आपका परिवार
आज का दिन बड़ा खास है, आप के आने की आस है, थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास, आप नहीं बस आपका एहसास हैं।
सातों जन्म में आप हम हर पल साथ निभाएगें सुख ही नही दुःख की घड़ी में पति-पत्नी बन आएंगे करवा चौथ 2023 की हार्दिक बधाई
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे, खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें, यही एक होकर, आप ये जिंदगी बिताये, कि आप दोनों की खुशियां, एक पल के लिए भी न छूटे! शुभ करवा चौथ!
सुख दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे।