HomeDharmaक्या व्रत में दवा खा सकते हैं?

क्या व्रत में दवा खा सकते हैं?

व्रत के दौरान व्यक्ति को बहुत सारी चीजें नहीं सेवन करना चाहिए तथा कुछ क्रियाकलाप भी व्रत के दौरान नहीं किए जा सकते हैं। समाज में हर व्यक्ति एक अनूठे तरिके से व्रत करता है। जिस भी दिन कोई व्यक्ति व्रत करता है उसे कुछ विशिष्ट नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है। व्रत करना शरीर की सफाई और पाचन में सुधार के लिए भी बहुत आवश्यक और लाभदायक माना जाता है। इससे आपका मस्तिष्क स्वस्थ होता है। व्रत करने से अवसाद और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों को हल करने में सहायता मिलती है। हमारे हिंदू धर्म ग्रंथों में व्रत को धार्मिक प्रथाओं से जोड़ा जाता है क्योंकि यह मस्तिष्क को आराम प्रदान करता है। आइये आज हम आपको बताएंगे कि क्या व्रत में दवा खा सकते हैं?

क्या व्रत में दवा खा सकते हैं?

आप व्रत के दौरान दवा खा सकते हैं। हम सभी जानते हैं कि व्रत मन की शांति और भगवान के प्रति श्रृद्धा को दर्शाने के लिए किए जाते हैं। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य को हानि पहुंचाना नहीं होता है। इस दिन हम दिनभर अन्न या जल अथवा अन्य प्रकार के भोजन का त्याग कर कर देते हैं। इसका यह मतलब नहीं की आप अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करें अर्थात अपने शरीर को हानि पहुचाएं इसलिए आप इस दिन दवाइयों का सेवन कर सकते हैं। व्रत करने वाले लोगों में ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीज भी आते हैं जिनके दवाई न लेने से शरीर को कई चीजों का सामना करना पढ़ता है इसलिए इसमें दवा की मनाही नहीं होती है।

व्रत के नियम

शास्त्रों के अनुसार व्रत के कई नियमों का पालन किया जाता है। इनमे से कुछ नियम निम्नलिखित रूप से दर्शाए गए हैं :-

  1. शास्त्रों के अनुसार व्रत के दौरान बार-बार पानी पीना, खानपान करना, दिन में सोना,मैथुन करना वर्जित है।
  2. व्रत करने वाले व्यक्ति को सुंदर वस्त्र अलंकारिक वस्तुएं तथा सुगंधित वस्तु नहीं धारण करना चाहिए इत्र जैसे चीजों का प्रयोग ना करें।
  3. व्रत के दौरान क्षमा, सत्य, दया, दान, शौच, इन्द्रिय-संयम, देवपूजा, अग्निहो़त्र, संतोष तथा चोरी ना करना नियमों का पालन करना पड़ता है।
  4. व्यक्ति को किसी के प्रति ईर्ष्या द्वेष की भावना नहीं होनी चाहिए और स्वार्थ लालच नहीं करना है।
  5. व्रत करने वाले व्यक्ति को कांसे का बर्तन का प्रयोग नहीं करना चाहिए, शहद नहीं खाना चाहिए तथा पराए अन्न का उपभोग ना करना शामिल है और अशुद्ध वस्त्रों का उपयोग नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं?
क्या व्रत में नींबू खा सकते हैं?
क्या व्रत में कोल्ड ड्रिंक पी सकते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read