HomeLifestyle{2024} लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस वह भी कम निवेश के...

{2024} लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस वह भी कम निवेश के साथ

आज के युग की महिलाएं बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। वे घर को संभालने के साथ करियर पर ध्यान देना बखूबी जानती हैं। कुछ महिलाओं में इतनी प्रतिभा होती है की वे खुद का व्यवसाय शुरू कर लेती हैं। ऐसा करने से वे नौकरी देती हैं और अपना व्यवसाय बढ़ाती हैं। महिलाओं ने लगभग सभी क्षेत्रों में अपने लिए एक जगह बना ली है। इन्होने अपने परिवार के साथ अर्थव्यवस्था में भी योगदान दिया है। आज हम आपको बताएँगे कि लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस कौन-कौन से हैं?

बढ़ती महंगाई के कारण हर परेशान है और सबसे ज्यादा इसका असर एक आम परिवार पर पड़ता है जहां कमाने वाला केवल एक है और खर्च करने वाला एक बड़ा सा परिवार। इसीलिए व्यक्ति हमेशा ज्यादा पैसे कमाने की सोचता है और हर वो कदम उठाता है जिससे की उसकी आय बढ़ सके और वह आसानी से अपने परिवार वालो का और स्वयं का खर्च उठा सकें। इसे में इस समस्या का एक हल उभर कर सामने आता है और वह है कि घर में कमाई करने वालो संख्या बढ़ाई जाएँ।

पहले ऐसा माना जाताथा कि घर की महिलाएं किसी भी तरह का बिज़नस या नौकरी करने के लिए नहीं बनी है तथा उनका ऐसा करना शर्मिंदगी की बात होती है पर ऐसा बिलकुल नहीं है, समय के साथ हर किसी को बदलना पड़ता हैं तथा ऐसे निर्णय लेना होते हैं जिससे घर की समस्याओं को खत्म किया जा सकें और आज के समय महिलाएं भी नौकरी करने का शोक रखती है तथा खुद को इस काबिल बनाना चाहती है कि वह भी आर्थिक रूप से अपने परिवार की मदद कर सकें।

पर कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं पैसा तो कमाना चाहती है पर वह घर से बाहर नहीं जा सकती है याफिर घर पर से ही बिज़नस करना चाहती है तो ऐसे में हम उनके लिए लाए हैं ऐसे बिज़नस जो कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है तथा आसानी से घर पर से ही बिज़नस किया जा सकता है।

लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस कौन-कौन से हैं?

आगे इस लेख में जो महिलाएं घर से काम या अपना व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं। उनके लिए विकल्प दिए गए हैं :-

कोचिंग सेण्टर

महिलाएं बहुत प्रतिभाशाली होती हैं। वे घर बैठकर भी अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकती हैं। वे अगर प्रतिदिन बच्चों को एक घंटा पढ़ाये तो वह एक पैसे कमाने का साधन बन सकता है। क्योकि बच्चे स्कूल में सही से सिख नहीं पाते हैं और परीक्षा में उन्हें अच्छे अंक नहीं आते हैं इसीलिए घर वाले कोचिंग सेंटर भेजना पसंद करते हैं।

कोचिंग जाने से बच्चो को आसानी से पढने में मदद मिल जाती है तथा उनको उनके प्रश्नों के उत्तर और अच्छे से समझने में आसानी होती हैं इसीलिए बच्चे भी परीक्षा में 1st आने के लिए कोचिंग का उपयोग करते हैं। यदि आपको लगता है कि आप कोचिंग दे सकती हैं तो यह घर बैठे कमाई का अच्चा साधन हो सकता हैं, आप अपनी योग्यता के अनुसार एन निश्चित कक्षा के बच्चो को कोचिंग दे सकती हैं।

म्यूजिक क्लासेस

म्यूजिक हर किसी को पसंद होता हैं तथा म्यूजिक सीखना भी कई लोगों की रूचि हो होती है, इसीलिए वह म्यूजिक क्लासेस की और रुख करते हैं और अपनी पसंद के अनुसार म्यूजिक सीखते हैं।

यदि आपको किसी म्यूजिक instrument को चलाने का गया है तो आप म्यूजिक क्लासेस चालु कर कमाई कर सकती है, आपको इसके लिए थोडा इन्वेस्टमेंट करना होगा और एक हाल को इन क्लासेस के लिए तैयार करना होगा और कुक instrument खरीदना होगा।

आज की महिलाएं बचपन से ही संगीत में रूचि रखती है। उनकी रूचि को देख कुछ परिवार उन्हें बचपन से संगीत की क्लासेस लगवा देते हैं। ऐसे में वे चाहें तो अपनी कला को बढ़ाने के लिए खुद की संगीत की क्लासेस शुरू कर सकती हैं।

टिफिन सेण्टर

आज के समय में लोग इतने व्यस्त होते हैं कि अपने लिए खाना बनाने का समय भी उमके पास नहीं होता है इसलिए वह टिफिन सर्विस का उपयोग करते हैं, समय की कमी के कारण टिफिन सेंटर काफी चलन में है। यदि आपको खाना बनाने में रुचि भी है और आपके क्षेत्र में लोगों को टिफिन सर्विस की जरूरत है तो आप आसानी से अपने एरिया में टिफिन सर्विस चालू कर सकती हैं।

महिलाओं को रसोई का काम करना भी बखूबी आता है। वे चाहें तो ऐसे काम को व्यवसाय बना सकती है, वह टिफिन सेंटर का काम प्रारम्भ कर सकती है। बहुत सी महिलाएं मिष्ठान बनाने में भी निपुण होती है। वे अपनी इस कला का प्रदर्शन त्योहारों के दौरान कर सकती हैं, जिसके साथ ही वे अच्छे पैसे भी कमा सकती हैं।

इस काम के लिए आपको थोडा सा ही इन्वेस्टमेंट करना होगा तथा आपक अच्छे पैसे कमा सकते हैं, साथ ही आपको टिफिन डिलीवर करने के लिए एक या उससे अधिक डिलेवरी बॉय की जरूरत होती है। आपको अपने खाने की गुणवत्ता साफ़ सफाई तथा समय का ध्यान रखना होगा और लोगों तक अच्छा तथा शुद्ध खाना पहुचाना होगा।

कुकिंग क्लासेस

यदि आपके हाथों में जादू है और आप स्वादिष्ट खाना बनाना जानती है तो आपको कुकिंग क्लासेस ओपन करना चाहिए। अधिकांश लड़कियां एक अच्छी कुक बनना चाहती हैंताकि वह अपने घर वालो को स्वादिष्ट खाना खिला सकें, पर उन्ही कोई खाना बनाने सिखाने वाला नहीं होता है जिस कारण वह कुकिंग क्लासेस का उपयोग करती है।

रसोई का काम तो ज्यादातर महिलाएं करती ही हैं परन्तु इनमे से कुछ इस काम में निपुण होती हैं। वे बहुत ज्यादा ही स्वादिष्ट खाना बनाती हैं। इसके साथ ही वे बने खाने को डेकोरेट करने में भी अच्छी होती हैं। ऐसी महिलाएं चाहे तो अपने घर में कुकिंग क्लासेस शुरू कर सकती हैं।

आपको इस बिज़नस के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी करने की जरूरत नहीं है आप आसानी से अपने घर पर से ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ इस बिज़नस को शुरू कर सकती है। इन बिज़नस के लिए आपको बस शुरुआत में थोडा सा पैसा लगाना है और अपनी क्लासेस की मार्केटिंग करना होती है।

केक बनाने का व्यापार

किसी भी ओकेशन पर केक न हो तो वह पार्टी अधूरी ही रहा जाती है इसीलिए केक हर पार्टी में अहम भूमिका रखता है। आज के समय में कई तरह के फेल्वर में केक आते हैं और इनकी बाज़ार में काफी डिमांड है भी है, इसलिए आसानी से इस व्यापार को चलाया जा सकता है।

यदि आपको केक बनाने का ज्ञान है तो आप काफी कम इन्वेस्टमेंट के साथ इस बिज़नस को शुरू कर सकती है, और अपने बनाए केक को दुकानों पर या स्वयं ही बेच सकती है, यदि आपके बनाएं केक लोगों को पसंद आने लगे तो आप एक ब्रांड बन कर भी उभर सकती है।

महिलाएं बहुत से क्षेत्रों में अपना प्रदर्शन दिखाती रही हैं। इन्ही में से एक है केक बनाने में रूचि। जो महिलाएं केक बनाने में रूचि रखती हैं, वे इसे व्यवसाय करने का एक साधन भी बना सकती हैं। यह एक ऐसा व्यापार है जो आपकी प्रतिभा पर निर्भर करता है।

ब्लॉगिंग

आज के समय में इन्टरनेट के द्वारा कई ऐसे बिज़नस किये जा सकते हैं जिनसे अच्छी कमाई कर सकते हैं, पर आपको इसके लिए थोड़े Knowledge की जरूरत होगी। आज एक समय में ब्लोगिंग के द्वारा घर बैठ कर आसानी से पैसा कमाया जा सकता है और इसके लिए आपको बस इंटरनेट कनेक्शन तःता कंप्यूटर की जरूरत होती है।

आज के समय में ब्लॉगिंग एक सामान्य व्यवसाय हो गया है। इसके अनुसार अगर किसी महिला के पास अच्छी भाषा कौशल और लिखने की क्षमता है तो वह ब्लॉगिंग बिजनेस शुरू कर सकती है ब्लॉगिंग में ऑनलाइन कंटेंट लिखना । ब्लोगिंग के बारें में आप इन्टरनेट पर से कई तरह की जानकारी ले सकती है या फिर एक फ्रीलेंसर की तरह किसी ले लिए काम कर सकती है।

इवेंट प्लानिंग

आज के प्रतिभाशाली युग में महिलाएं भी प्रतिभापूर्ण हो गयी हैं। वे हर क्षेत्र में अपनी जगह बनाना जानती हैं। उन्ही क्षेत्रों में से एक इवेंट प्लानर बिजनेस भी है। यह व्यवसाय उन महिलाओं के लिए सही है जो अपने क्‍लायंट को यूनिक इवेंट प्रोग्राम करके दे सकती हैं।

घी बनाने का व्यापार

बहुत लोगों को अचार और घी पुरे वर्ष चाहिए होता है। ऐसे में कोई गृहिणी इसे व्यापार के रूप में शुरू कर सकती है और घर से ही अच्छा पैसा कमा सकती है।

बैलेंस शीट बनाने का काम

महिलाओं को कंपनी की बैलेंस शीट बनाए रखने और समान सेवाएं प्रदान करने का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए। इस ज्ञान को प्राप्त करने वाली महिलाएं घर से कमाई करना शुरू कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें :

लड़कियों के 1000 मॉडर्न नाम | अपनी बेबी गर्ल के लिए चुनिए इन A to Z नामों की लिस्ट से एक बढ़िया सा नाम!

कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम के ये हो सकते हैं कुछ विकल्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read