HomeDharmaलक्ष्मी पूजा में क्यों रखी जाती है कौड़ी? आखिर क्या है कौड़ी...

लक्ष्मी पूजा में क्यों रखी जाती है कौड़ी? आखिर क्या है कौड़ी रखने के लाभ?

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा की जाती है तथा इस त्यौहार को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है, तथा माना जाता है कि इस दिन जो भक्त पूरी श्रृद्धा से माँ लक्ष्मी की पूजा करता है उसे कभी आर्थिक समस्याएँ नहीं आती है। कई जगहों पर यह मान्यता है कि दिवाली के दिन की जाने वाली लक्ष्मी पूजा में कौड़ी रखना काफी लाभकारी होता है और साथ ही यह शुभ होता है।

दिवाली पुरे भारत में मनाई जाती है तथा हर जगह अपनी मान्यताओं के अनुसार पूजा आदि की जाती है, हर वर्ग में अपनी अपनी परम्पराएँ और मान्यताएं है इसीलिए हर क्षेत्र में अलग-अलग पूजा पद्धति देखी जाती है। पर हर किसी का उद्देश्य एक ही होता है माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करना तथा उनका आशीर्वाद पाना। आपने देखा होगा कि कर्र घरों में या आपके ही घर में पूजा के साथ कौड़ी रखी जाती है तथा उसकी भी पूजा अर्चना की जाती है। तो आपको बतादें कि दिवाली के दिन कौड़ी की पूजा करने की परम्परा काफी पुरानी है और इस कौड़ी को लाल कपड़े के ऊपर एक सिक्के को रख कर उसके उपर रखा जाता है और पुजन के बाद इस कौड़ी को तिजोरी में रख दिया जाता है।

कई लोगों इस बारें में नहीं जानते हैं कि आखिर कौड़ी की पूजा क्यों की जाती है, कौड़ी को लक्ष्मी माता का प्रतिक माना जाता है। यह कौड़ी समुद्र में मिलती है, तथा इसकी पूजा करने से सुख समृद्धि मिलती है और कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती है, माँ लक्ष्मी का प्रतिक मानी जाने वाली यह कौड़ी पुरे साल तिजोरी में रखी जाती है ताकि धन सम्पत्ति बढ़ती रहें। कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से कौड़ी की पूजा करता है उसे लक्ष्मी माँ के समान पूजता है और वर्ष भर तिजोरी में स्थान देता हैं उसे कभी भी धन की समस्या नहीं आती है।

भूल कर भी इन कौड़ीयों का अपमान न करें और नहीं इन्हें बच्चो को खेलने के लिए दें, इन कौड़ीयों को हमेशा देवी की प्रतिमा के समान सम्मान देना चाहिए और कभी भी इस इधर उधर नहीं फेकना चाहिए।

अन्य लेख –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read