HomeHealthआख़िरकार मस्से क्यों होते हैं? जानिये कारण!

आख़िरकार मस्से क्यों होते हैं? जानिये कारण!

आज कल के गलत खान-पान, दूषित वातावरण और आसपास की गंदगी के कारण कई बैक्टीरिया और वायरस पैदा हो जाते हैं। इन बैक्टीरिया और वायरस की वजह से कई बीमारियां और समस्याएं देखने में आती हैं। उनमें से कुछ तो ठीक हो जाती हैं, लेकिन कुछ लंबे समय के लिए शरीर में घर कर जाती हैं। इन्हीं समस्याओं में से एक है मस्से की समस्या, जो आपकी खूबसूरती पर दाग के समान होते हैं। ये देखने में बेहद भद्दे लगते हैं। आइये जानते है मस्से क्यों होते हैं और साथ ही साथ जानेंगे मस्से के घरेलू इलाज से बारें में।

मस्सा क्या है ?

त्वचा की बाहरी परत पर एक मोटी और कठोर गांठ जैसा होता है, उसे मस्सा कहते हैं। ये शरीर पर कहीं भी विकसित हो सकते हैं। गर्दन और बगल पर इनके विकसित होने की आशंका ज्यादा होती है। ये त्वचा पर ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (Human Papilloma Virus) यानी एचपीवी संक्रमण के कारण होते हैं।

मस्से क्यों होते हैं

मस्सा होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन उनमे से कुछ कॉमन से रीज़न है :

  • मस्सा एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) संक्रमण के कारण होता है।
  • HPV वायरस से प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी यह हो सकता है।
  • दूसराें का तौलिया या फिर रेजर इस्तेमाल करना भी मस्सा होने का कारण बन सकता है।

मस्सा हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय

यदि आपके शरीर पर मस्से हो जाते है तो यह देखने में बहुत ही भद्दे लगते हैं। यह आपकी सुंदरता में ग्रहण का काम करते है। आप इन मस्सों को घरेलु उपायों द्वारा भी हटा सकते हैं। आईये जानते है उन घरेलु उपाय के बारें में।

  • लहसुन को कुचल कर उसका पेस्ट बना ले। उस पेस्ट को दिन में २-३ बार मस्से पर लगाने से मस्से कुछ दिनों में ख़त्म हो जाता हैं।
  • एक चम्मच अरंडी के तेल में २ बूंद एसेंशियल ऑयल मिला कर कटान की सहायता से मस्से पर लगाए। इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।
  • एक चम्मच नारियल के तेल में २-३ बून्द टिया ट्री आयल डाक जार कटान की हेल्प से लगाये। इसे दिनमे दो बार करे।
  • एलोवेरा का गुदा या एलोवेरा जेल को मस्से पर मसाज करे। एलोवेरा में एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं, जो मस्से का कारण बनने वाले वायरल संक्रमण को न सिर्फ रोक सकते हैं, बल्कि उन्हें समाप्त करने में मदद भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

साइकिल चलाना या पैदल चलना क्या अच्छा है? क्या है ज्यादा फायदेमंद?
आँखों को धूप से बचाने के कुछ आसान उपाय

नाक पर ब्लैकहेड्स क्यों होते हैं? कैसे पाएं छुटकारा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read