HomeEntertainmentभारत के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज...

भारत के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शमी ने मैच जीतने के बाद क्या कहा?

इस बार वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है तथा भारत काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, भारत अभी ता एक भी मैच नहीं हारी है और इसी के साथ सेमी फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। कल के मैच में इंडियन ने 357 बनाए तथा श्री लंका को मात्र 55 रन पर आल आउट कर दिया। हमारे बल्लेबाजों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया पर गेंदबाजों ने सभी का दिन जीत लिया।

Mohammed Shami इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए तथा इन्होने जवागल श्रीनाथ और जहीर खान को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्हें आखिरी मैच में 18 रन देकर 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला है और इस मैच के बाद इंडिया विश्व कप सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गयी है।

कोई राकेट साइंस नहीं

मैच जीतने के बाद Mohammed Shami ने कहा कि “Yeah, I am trying, as always, trying to pitch the ball in the right areas and trying to find the right rhythm, because in big tournaments, if you lose the rhythm it’s very difficult to get it back. So right from the start, the attempt has been to focus on the right areas and right lengths, and it’s working, so why not try to repeat it?”

और साथ ही कहा कि

“Not rocket science. Just a matter of rhythm, good food, keep your mind uncluttered, and, most importantly, the love of the people. The support we get in India has a huge role. When you go out of India, you get so much support from Indians. So I will keep trying to make everyone happy,”

मोहम्मद शमी ने कहा कि उनकी सफलता का राज लय, संतुलित खाना और भारत में लोगों से मिला समर्थन और प्यार है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत में प्रशंसक टीम के लिए क्या भूमिका निभाते हैं।

यह भी देखे :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read