HomeDharmaनमक से नजर कैसे उतारे ?

नमक से नजर कैसे उतारे ?

हम सभी जानते हैं कि हमारे आसपास दो तरह की ऊर्जा मौजूद होती है, एक सकारात्मक और दूसरी नकारात्मक। और यह ऊर्जा हमारी सोच-विचार और क्रिया से पैदा होती है। वहीं हमारे शरीर और घर में सकारात्मक ऊर्जा मौजूद रहती है। लेकिन बुरी नजर के कारण यह सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। बुरी नजर को एक तरह की नकारात्मक ऊर्जा से जोड़ा जा सकता है। यह जब घर में प्रवेश करती है तो घर के सदस्यों पर इसका बुरा असर होने लगता है। बच्चों में बुरी नजर का असर सीधे उनके स्वास्थ्य या उनकी पढ़ाई पर नजर आने लगता है। इस नज़र को हटाने के लिए नमक काफी कारगार साबित हुआ है। तो आइये जानते हैं कि नमक से नजर कैसे उतारे ?

नमक से नजर कैसे उतारे ?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नमक को चंद्र और शुक्र का प्रतिनिधित्व माना जाता है। नमक से बच्चो की नज़र आसानी से उतर जाती है।

  • बच्चे के ऊपर से बुरी नजर हटाने के लिए आप एक मुट्ठी में नमक लें और इसे बच्चे के सिर के ऊपर से 3,7,9 या 11 बार सीधे हाथ से उल्टे हाथ की तरफ घुमाते हुए अपने इष्ट देव के मंत्र का उच्चारण करते रहें। इस प्रक्रिया को आंखें बंद करके करें। अब इस नमक को किसी बहते जल या ऐसी नाली में नमक को प्रवाहित करें जिसका रास्ता घर के बाहर की तरफ हो।
  • यदि किसी को बुरी नजर लग जाए तो आप एक मुट्ठी में थोड़ी राई लें और साथ में एक चम्मच नमक लें। इन दोनों चीजों को सात बार बच्चे के सिर के ऊपर से घुमाएं और इसे घर से बाहर किसी जगह पर फेंक दें।
  • यदि आप नकारात्मक ऊर्जा से बचना चाहते हो तो जब भी आप नहाये , नहाने के पानी में २ चम्मच नमक डाल ले। इसे अच्छे से मिला ले फिर इस नमक मिले पानी से स्नान करे।

यह भी पढ़ें –

सब्जी में नमक ज्यादा होने पर क्या करें ?
ब्लीच कितने दिन में करना चाहिए और क्या सावधानियां रखनी चाहिए?
घर में काली चींटी का आना शुभ या अशुभ ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read