HomeEntertainmentRRR फिल्म के नाटू-नाटू पर थिरकने लगी Tesla की कारें! फेन्स बोले...

RRR फिल्म के नाटू-नाटू पर थिरकने लगी Tesla की कारें! फेन्स बोले वाह मजा आ गया!

नाटू-नाटू न केवल भारतीयों बल्कि विदेशियों के भी सर चढ़कर बोल रहा है! पहले तो इस गाने ने ऑस्कर जीता और अब Tesla कारों के लाइट शो ने न केवल डायरेक्टर एस एस राजामौली, बल्कि सभी फैंस को भी रोमांचित कर दिया। वामसी कृष्ण कोप्पुरवुरी ने अपने 150 साथियों के साथ मिलकर इस वीडियो को बनाया है। जिसे राजामौली ने भी अपने ट्विटर पर शेयर किया है, साथ ही RRR के ऑफिशियल हैंडल पर भी एक वीडियो शेयर किया गया। देखिये –

राजामौली ने ट्वीट में लिखा – Truly overwhelmed by this tribute to #NaatuNaatu from New Jersey ! Thank you @vkkoppu garu, #NASAA, @peoplemediafcy and everyone associated with this incredible and ingenious @Tesla Light Show…:) It was a stunning show. #RRRMovie @elonmusk

“यानि कि मैं इस ट्रिब्यूट से वाकई अभिभूत हूँ, मैं धन्यवाद करता हूँ वामसी कृष्ण कोप्पुरवुरी जी और इस शो से जुड़े सभी लोगों और एलन मस्क का। यह एक अविश्वसनीय, शानदार शो था।”

इस पर एलन मस्क ने भी प्यार जताते हुए एक हार्ट इमोजी से रिप्लाई किया।

यह शो न्यू जर्सी की एक पार्किंग में आयोजित किया गया था जहां पर 150 टेस्ला ओनर्स ने RRR का शेप बनाते हुए अपनी कार्स को पार्क किया और नाटू नाटू की बीट्स पर लाइट शो किया।

क्या होता है टेस्ला लाइट शो?

टेस्ला में एक टॉयबॉक्स की मदद से सपोर्टेड टेस्ला कार्स के जरिये लाइट शो किया जा सकता है। इसमें एक USB फ़्लैश ड्राइव की जरूरत होती है, जिसमें लाइट शो रिकॉर्ड किया जाता है। यह लाइट शो का डाटा एक .fseq फ़ाइल में स्टोर किया जाता है और म्यूजिक आपकी पसंद की .mp3 या .wav फाइल से आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read