HomeDharmaपशुपति व्रत में अगर कोई गलती हो जाए तो क्या करें?

पशुपति व्रत में अगर कोई गलती हो जाए तो क्या करें?

हिन्दू धर्म में बहुत से व्रत किये जाते हैं। सभी व्रत करने के कई लाभ होते हैं। इन व्रतों को करने से भगवान भी प्रसन्न होते हैं। भगवान के खुश होने से आप और आपके परिवार पर उनकी कृपा दृष्टि बनी रहती है। भगवान भी आपकी श्रद्धा का सम्मान करते हैं। आइये आज हम आपको बताएंगे कि पशुपति व्रत में अगर कोई गलती हो जाए तो क्या करें?

पशुपति व्रत में अगर कोई गलती हो जाए तो क्या करें?

शास्त्रों के अनुसार पशुपति व्रत बहुत मायने रखता है। इसे करने से व्यक्ति के जीवन की हर परेशानी दूर हो जाती है। इसे लोग अपनी इच्छायें पूरी करने के लिए रखते हैं। अगर किसी कारण इसे करने में आपसे भूल हो जाती है तो आप क्षमा याचना करके अगले सोमवार से व्रत रख सकते हैं। क्षमा याचना करने के लिए आप अपने घर के मंदिर में या बाहर किसी मंदिर में जाकर हाथ जोड़कर क्षमा मान सकते हैं। भगवान आपकी श्रद्धा का सम्मान करते हैं तथा सच्ची श्रद्धा से किये गए व्रत में की गयी गलती को माफ़ कर देते हैं। आप चाहें तो इस तरह भी माफ़ी मांग सकते हैं “हे महादेव, हे घर के पूर्वज, जितने मेरे कुल देवी-देवता हैं। आप सभी से मैं हाथ जोड़कर यह कहता/कहती हूँ की अगर मुझसे अनजाने में व्रत के दौरान कोई त्रुटी (गलती) हुई हैं, तो मुझे अपना पुत्र/पुत्री समझकर क्षमा करें।”

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read