HomeRelationshipपति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए ताकि प्यार बड़ता ही चला...

पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए ताकि प्यार बड़ता ही चला जाये

Pati Patni Ka Rishta Kaisa Hona Chahiye: वैवाहिक जीवन बहुत ही आकर्षक और परिपूर्ण होता है। कहा जाता है शादी दो आत्माओं का मिलन होता है। विवाह अर्थात ‘दो जिस्म एक जान’, जहाँ कुछ भी तेरा या मेरा नहीं सब कुछ हमारा होता हैं, जहाँ जीवन के हर सुख और दुःख में एक दूसरे के साथ रहा जाये, जहाँ जीवन की सारी परेशानियों और कठिनाइयों का सामना साथ में किया जाता हैं। लेकिन आज कल ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। शादी के कुछ साल बाद ही पति पत्नी के बीच बहुत सी लड़ाइयां होने लगती है। पति पत्नी का रिश्ता बहुत की अटूट बंधन होता हैं। परन्तु ये बंधन तब ही सुखदायी होता है जब दोनों के बीच सामंजस्य, अटूट विश्वास, आपसी समझ और खूब सारा प्यार हो। आईये आज हम आपको बताते हैं कि पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए ताकि प्यार बड़ता ही चला जाये।

पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए

यदि पति पत्नी के बीच हर चीज को लेकर एक संतुलन हो, दोनों एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स की तरह रहें, तो यह काफी बेहतर एवं प्यार भरा हो सकता है। इसे हम और निम्न बिंदुओं के आधार पर समझेंगे।

अपने पार्टनर की भावनाओं का भी रखें ख्याल

हर किसी की जीवन शैली, विचारधारा, पसंद-नापसंद अलग अलग होती हैं। अपने पार्टनर की भावनाओं का भी ध्यान रखें और उन्हें समझने की कोशिश करें। धीरे-धीरे आप दोनों की कुछ पसंद कॉमन होने लगेगी। ऐसा करने से आप दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा और आपका रिश्ता और भी गहरा होता चला जायेगा। अगर आप एक दूसरे की भावनाओं की क़द्र नहीं करते तो आपके रिश्ते में दरार कब आ जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा।

एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड बन कर रहने से रिश्ते में आएगी मधुरता

अगर आप अपने वैवाहिक जीवन में मधुरता बनाये रखना चाहते है तो आप आपने पार्टनर के साथ फ्रेंडशिप कर लें। पति पत्नी का रिश्ता हमेशा दोस्ती का ही होना चाहिए। दोस्ती एक अनमोल रिश्ता होता है। दोस्त आपको बहुत अच्छे से समझता है, जिसके साथ आप कहीं भी घूम-फिर सकते हो, जो सभी परिस्थिति में आपके साथ रहता है। अगर पति पत्नी दोस्त बन कर रहते हैं तो उनका जीवन बहुत ही ख़ुशहाल होता है और वे दूसरे लोगो से अधिक संतोषजनक जीवन व्यतीत करते हैं।

विश्वास है रिश्ते की नींव

किसी भी रिश्ते की नींव विश्वास होती है। विश्वास न हो तो वैवाहिक जीवन सही से नहीं चल पाता। अरेंज मैरिज में जब दो लोग आपस में शादी के बंधन में बंधते हैं तब वे एक दूसरे के बारे में कुछ नहीं जानते। उनके विचार, रहन-सहन, खानपान,पसंद-नापसंद आदि के साथ-साथ रिश्तों के प्रति क्या विचारधारा है यह जानने के लिए भी समय लगता है। ऐसी परिस्थिति में लड़ाई झगडे होते ही हैं। लेकिन परिस्थिति को समझते हुए एक दूसरे पर विश्वास रखे। यदि पति पत्नी के रिश्ते में विश्वास हो तो रिश्ता बहुत ही मजबूत होता हैं।

अपने विचार आपके पार्टनर से साझा करें

आपके मन में जो कुछ भी है सब अपने पार्टनर से शेयर करें। बहुत से कपल्स जब परेशान होते हैं तो अकेला रहना पसंद करते है। लेकिन अकेले रहने से बेहतर हैं कि आप अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करें और मन की बात कहें। ऐसा करने से आपका मन हल्का होगा और हो सकता है आपकी समस्या का समाधान निकले? मन की बातें शेयर करने से आपका पार्टनर आपसे खुश होगा और आपके जीवन में अपने आप को महत्वपूर्ण महसूस करेगा।

हमेशा अपना प्यार जताएं

पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही मधुर और प्यारा होता है और इसे अधिक प्यारा बनाने के लिए समय-समय पर अपना प्यार जाताना चाहिए। लड़कियां अपनी भावनाएं व्यक्त करने में शर्माती हैं पर फिर भी ये प्यारा है की उनके पति उनको समझे और उनका साथ दे। पति पत्नी का रिश्ता ऐसा होना चाहिए कि बिन बोले एक दूसरे के मन की बात समझ जाये और एक दूसरे से प्यार करते रहे।

FAQs

पति पत्नी में कैसे संबंध होने चाहिए?

पति और पत्नी में दोस्ती का संबंध सर्वोपरि होना चाहिए। जब वह दोस्त की तरह एक दूसरे को समझेंगे, साथ देंगे, तब ही उनका आपसी तालमेल सही से बना रहेगा।

यह भी पढ़ें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read