HomeEntertainmentराजामौली की फिल्म के गाने को ऑस्कर तो मिला, पर इवेंट देखने...

राजामौली की फिल्म के गाने को ऑस्कर तो मिला, पर इवेंट देखने के लिए खरीदनी पढ़ी टिकट!

एसएस राजामौली की RRR ने सबके दिल जीत लिए और इस फिल्म के गाने नाटू-नाटू / नाचो नाचो ने दुनियाभर में लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। हाल ही में इस गीत को ऑस्कर अवार्ड मिला। पर क्या आप जानते हैं इस पल को लाइव देखने के लिए राजामौली को लाखों रुपया खर्च करना पड़ गया!

जी हाँ! जब ऑस्कर 2023 का लाइव इवेंट लोगों ने देखा तो सभी हैरान थे कि RRR की टीम ऑडिटोरियम की पीछे की लाइन में बैठे हुए हैं! लेकिन किसी को ये नहीं पता कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या थी? चलिए हम आपको बता देते हैं।

राजामौली और टीम को नहीं मिला फ्री पास!

रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्कर अवार्ड के फ्री पासेस केवल विनर्स को दिए जाते हैं। तो इस हिसाब से सिर्फ म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी लिरिसिस्ट चंद्रबोस को ही फ्री पास दिए गए थे। अपने इन पास पर वे अपनी फॅमिली के केवल 1-1 मेंबर को साथ ला सकते थे।

इसके अलावा राजामौली, NTR एवं राम चरण को फ्री पासेस नहीं मिले थे। मगर राजामौली RRR की टीम के साथ इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने लॉस एंजेलिस में हुए इस शो को लाइव देखने के लिए डॉल्बी थिएटर के टिकट्स ख़रीदे। ऑस्कर 2023 में राजामौली के साथ उनकी पत्नी, बेटा और बेटे की पत्नी, राम चरण और उनकी पत्नी और जूनियर एनटीआर शामिल हुए थे।

25 हज़ार डॉलर का था एक टिकट!

इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्कर 2023 की एक टिकट की कीमत 25 हज़ार डॉलर थी। जो कि भारतीय करेंसी में लगभग 20 लाख 63 हज़ार रूपये होता है। इस मुताबिक राजामौली ने इस लाइव मोमेन्ट को देखने के लिए कई लाखों रूपये खर्च डाले! अनाउंसमेंट के बाद सभी इमोशनल नज़र आये और इस पल को सेलिब्रेट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read