HomeDharmaअगर सपने में दिखे पानी से भरा हुआ तालाब तो यह है...

अगर सपने में दिखे पानी से भरा हुआ तालाब तो यह है इस बात का संकेत! जानिए अभी

सपने आना आम बात है और हर व्यक्ति को नींद में सपने जरुर आते हैं। यह सपने हमें गहरी नींद में होने पर आते हैं और कई बार तो हमें यह सपने पुरी तरह याद भी नहीं रहते हैं। यह सपने कई बार डरावने भी होते हैं कई बार अच्छे भी होते हैं, डरावने सपने हमें एक दम नींद से उठा देते हैं और कई बार तो सपना देखने वाले व्यक्ति की चीख भी निकल जाती है। सपने भविष्य के सूचक माने जाते हैं और स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह हमें कुछ संकेत देने का कार्य करते हैं, सपना देखने वाला व्यक्ति इन संकेतो समझ नहीं पाता है और नज़रअंदाज कर देता है।

हमें सपनों को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और नहीं सपने देखी गयी चीजो को फिजूल समझना चाहिए, स्वप्न शास्त्र में हर सपने के बारे में बताया गया हैं कि किस तरह के सपने शुभ होते हैं और किस तरह के सपने अशुभ माने जाते हैं। आज हमने शास्त्रों का ज्ञान रखने वाली ज्योतिषाचार्य जयंत शास्त्री से बात की और उन्होंने हमें सपने में पानी से भरे तालाब को देखने का अर्थ बताया हैं। आइये जानते हैं कि ज्योतिषाचार्य जयंत शास्त्री के अनुसार सपने में पानी से भरा तालाब देखने का क्या अर्थ है?

सपने में पानी से भरा हुआ तालाब देखना

यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में पानी से भरा हुआ तालाब देखता है तो उसे घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि शास्त्रों के अनुसार पानी से भरा हुआ तालाब देखना शुभ माना जाता है। यह इस बात का संकेत माना जाता हैं कि व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आने वाले हैं और यदि वर्तमान में किसी तरह की कोई समस्या चल रही हैं तो वह जल्द ही खत्म होने वाली है। साथ ही रुके हुए सारे कार्य पूर्ण हो जाएँगे जो यदि काफी समय से अटके हुए हैं।

सपने में गंदे पानी से भरा हुआ तालाब देखना

सपने में यदि तालाब दिखाई देता है और वह गंदे पानी से भरा हुआ है तो यह इस बात का संकेत हैं कि व्यक्ति को जीवन में काफी मेहनत करने की जरूरत हैं तब जाकर उसकी सारी समस्या खत्म होगी और किसी भी तरह के कार्य की शुरुआत से पहले सोच विचार जरुर कर लें। गंदे पानी से भरा तालाब यदि सपने में दिखाई दें तो अपने कार्यो को सोच समझ कर करें और जितना हो सकें निवेश करने से बचें।

हमारी टीम हमेशा सही और उपयुक्त जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अगर आपको हमारी Post पसंद आई है, तो कृपया इसे अधिक से अधिक साझा करें। और संबंधित कहानियों को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें।

अन्य लेख

क्या आपको भी सिर से काफी ज्यादा पसीना आता है? जानिए कारण और उपाय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read