HomeDharmaशिवलिंग पर चावल चढ़ाने के फायदे - होती हैं मनोकामनाएं पूरी

शिवलिंग पर चावल चढ़ाने के फायदे – होती हैं मनोकामनाएं पूरी

भगवान शिव को अनेकों नाम से जाना जाता हैं। शिव जी की पूजा मुख्यतः लिंग से रूप में की जाती है। भगवान शंकर को जगकर्ता और दुखहर्ता माना जाता है। भगवान शिव सृष्टि का संचालन करने के साथ-साथ संहारक का रूप भी धर लेते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भोले बाबा की विधिवत पूजा करने से वह जल्द ही व्यक्ति की हर इच्छा को पूरा करते हैं। इसके साथ ही हर दुख-दर्द और पाप से मुक्ति मिल जाती है। भगवान शिव को जलाभिषेक, रुद्राभिषेक करने के साथ-साथ कई चीज़ें अर्पित की जाती हैं। इन्हीं में से एक चीज है चावल। तो आइये जानते हैं कि शिवलिंग पर चावल चढ़ाने के फायदे क्या हैं ?

शिवलिंग पर चावल चढ़ाने के फायदे

  • शिवलिंग पर कच्‍चे चावल चढ़ाने से धन संपत्ति की प्राप्ति होती है।
  • माना जाता है कि यदि आपका धन कहीं फंसा है तो वह धन शिवलिंग पर चावल चढाने से आपको वापस मिल जाता है।
  • चावल को सर्वश्रेठ धान का स्थान प्राप्त है, शिवलिंग पर चावल चढाने से आपको मान सम्मान की प्राप्ति होती है।
  • चावल का रंग श्वेत होता है, सफ़ेद रंग शांति का प्रतिक होता है। शिवलिंग पर चावल चढाने से मन को शांति का अनुभव होता है।
  • चावल चढ़ाते समय की गई मनोकामना अवश्य पूरी होती है।

इस विधि से चढ़ाएं शिवलिंग पर चावल

चावल को हिन्दू धर्म में सर्वश्रेष्ठ अनाज माना गया है। चावल के बिना हर पूजा अधूरी होती है। यदि किसी पूजन में कोई सामग्री न हो तो उस सामग्री का स्मरण कर के चावल चढ़ाया जा सकते हैं। शिव जी को चावल चढाने क लिए पहले उन्हें जल से अभिषेक करवाए। फिर बिल्वपत्र, पुष्प और भांग धतूरा चढ़ाये। ततपश्यात चंदन का लेप करें। अब जिस स्थान पर चन्दन लगाया है उसी स्थान पर चावल चढ़ाये। ध्यान रखे चावल खंडित न हो और साफ़ हो। यदि आप 108 चावल चढ़ाते हैं तो इन्हे बहुत ही शुभ फल देने वाला माना जाता हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read