HomeTravellingSolo Travel Safety Tips - सफर पर अकेले जाते समय रखें इन...

Solo Travel Safety Tips – सफर पर अकेले जाते समय रखें इन बातों का ध्यान

समय के साथ बहुत कुछ बदल रहा है, पहले की तुलना में अब लोगों को ट्रेवल करना काफी पसंद है क्योंकि यह आसान और मजेदार हो गया है। पुरुष हो या महिला हर किसी को घूमना पसंद है। लोग ग्रुप्स में तो घूमना पसंद करते ही है साथ ही आज कल सोलो ट्रेवल यानिकी अकेले घुमने का शौक भी देखा जा रहा है। पर्यटन को लोगों ने एक मनोरंजन का साथन तो बनाया ही है साथ ही यह रोजगार, व्यापार के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण है। युवतियां भी अकेले घुमने जाना काफी पसंद कर रही है, क्योंकि वर्तमान समय में सब सुविधाएँ आसानी से मिल जाती है जैसे ठहरने की, खाने की, आने जाने की आदि। पर अगर आप सोलो ट्रिप प्लान कर रही है तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बेहत जरुरी है। आगे आपको जानने के लिए मिलेगा की सोलो ट्रिप पर किन-किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है (Solo Travel Safety Tips)।

Solo Travel Safety Tips

कम लगेज 

कही भी घुमने जाने से पहले हम लगेज तैयार करते हैं, उस समय आपको इन बातों का ध्यान रखना होता कि केवल आवश्यक सामान ही रखें, जिस वस्तु के बिना काम चल सकता है या फिर वह नये स्थान पर भी आसानी से बाज़ार में मिल सकती है तो उसे अपने साथ न लें। कम वजनी लगेज आपको परेशान नहीं करता है तथा आपके ट्रेवल को आसान बनाता है। भारी बैग आपके ट्रवेल में परेशानी पैदा कर सकता है तथा उसे सम्भालना भी थोडा मुश्किल हो सकता है।

मोबाइल का बैलेंस और बेटरी

मोबाइल फ़ोन एक ऐसा गैजेट है जो ट्रेवल के समय सबसे ज्यादा जरुरी होता है इसीलिए यह सुनिश्चित करले की जितने दिन आप बाहर रहने वाली हैं आपके मोबाइल में उतने दिनों का रिचार्ज पहले से है। क्योंकि आप नहीं जानते हैं कि किस समय आप कहा रहेंगे। अगर आपके मोबाइल का बैटरी पिकअप बेहतर नहीं है तो कम से कम मोबाइल का उपयोग करें, केवल आवश्यकता होने पर ही मोबाइल use करें वरना मोबाइल के स्विच ऑफ होने के कारण आप परेशानी में आ सकती है।

सोशल मीडिया पर न करें शेयर

अपने ट्रेवल की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें क्योंकि यह आपकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। बहुत से लोगों की आदत होती है कि वह अपने ट्रेवल से सम्बन्धित पल-पल की सारी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। अगर आप चाहे तो अपने दोस्तों को पर्सनली फोटोज सेंड कर सकती है तथा ट्रेवल खत्म होने के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर सकती है।

अधिक से अधिक जानकारी रखें

ट्रेवल पर जाने से पहले उस स्थान के बारें में अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित कर ले जहाँ आप जाने वाली है यह आपके ट्रेवल को आसान बना सकता है। क्योंकि जानकारी का अभाव आपको घुमने में समस्याएँ पैदा कर सकता है, नये स्थान के बारें जानकारी जुटाने के लिए आप इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकती है, या फिर जो व्यक्ति उस स्थान पर पास्ट में ट्रेवल कर चुका है उससे इनफार्मेशन कलेक्ट कर सकते हैं।

अनजान पर भरोसा न करें

किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचें जैसे लिफ्ट लेने से, रुकने के लिए व्यवस्था करने वाले से, खाने आदि का प्रबंध करने वाले से। सार्वजनिक जगहों पर समय बिताने की कोशिश करें और अगर आवश्यकता होतो पेपर स्प्रे, छोटा चाकू आदि साथ का उपयोग करने से न डरे।

यह भी पढ़ें –

नेल आर्ट के लिए सामग्री : आपके टूल किट में ये चीज़ें जरूर होनी चाहिए
कम हाइट वाली साड़ी कैसे पहने? Useful Tips
ढूंढ रही हैं अच्छा पार्टी वियर? ट्राय करिये जान्हवी कपूर का यह समर लुक!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read