HomeFashionSummer Fashion Tips: गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए फॉलो करें टिप्स!...

Summer Fashion Tips: गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए फॉलो करें टिप्स! कभी नहीं होती आउट ऑफ फैशन

गर्मियां आ चुकी हैं। ये वो मौसम है जब हर कोई बाहर निकलने से कतराता है। कड़कती धुप, पसीना और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं अपने पैर पसार लेती हैं। समर में सबसे बड़ी दिक्क्त तब होती है जब आपको कहीं जाना हो! ऐसे में आप ढूंढने लगती हैं कि आखिर क्या पहनें? ऐसा क्या स्टाइलिंग टिप अपनाएं जो आपको एक कूल और रिफ्रेशिंग लुक दे साथ ही गर्मी भी न लगे। तो चलिए हम आपकी इसमें मदद कर देते हैं। फॉलो करिये ये Summer Fashion Tips जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती।

Summer Fashion Tips

चलिए जानते हैं वो फैशन टिप्स जो आपको गर्मी में भी कूल और रिफ्रेशिंग लुक देती हैं।

फ्लोरल शर्ट या ड्रेस

गर्मी के हिसाब से फ्लोरल प्रिंट एक बहुत ही अच्छा सुझाव होता है और ये कभी आउट ऑफ़ फैशन नहीं जाता। यह काफी अच्छा भी लगता है। आप अलग-अलग तरह के फ्लोरल प्रिंट वाले शर्ट्स को डेनिम के साथ स्टाइल कर सकती हैं और यदि आप आउटिंग पर जा रही हैं तो लॉन्ग फ्लोरल ड्रेस पहनकर उनके साथ बेली हील्स को कैरी कर सकती हैं।

लाइट कलर्स का चयन करें

माना कि आप ब्लैक लवर हैं मगर गर्मी में सूरज की सीधी तपिश और पसीने से बचने के लिए आपको लाइट कलर्स का सहारा लेना ही पड़ेगा। गर्मी में आप लाइट कलर्स की ऑउटफिट पहनेंगी तो आपको काफी राहत मिलेगी। आप अपने वार्डरॉब में वाइट और अन्य लाइट कलर जरुर रखिये। आप वाइट कलर की शार्ट ड्रेस, लखनवी सूट, पेन्सिल स्कर्ट, ट्रॉउज़र, साडी, शर्ट, टी-शर्ट, अनारकली आदि गर्मी के मौसम में पहन सकती हैं।

इसके अलावा आप वाइट ऑउटफिट को पिंक, येलो, ऑरेंज, लेवेंडर, ओलिव ग्रीन जैसे पेस्टल कलर के साथ कॉम्बिनेशन में पहन सकती हैं।

क्रॉप टॉप और प्रिंटेड पैन्ट

आप क्रॉप टॉप और प्रिंटेड पैन्ट भी पहन सकती हैं। ये भी आपको एक स्टाइलिश लुक देगा। यदि आप स्लिम हैं तो जॉगर्स स्टाइल में प्रिंटेड पैन्ट पहन सकती हैं। इसके अलावा थोड़ा हैवी शेप में हैं तो स्लिम फिट प्रिंटेड पैन्ट्स पहनी जा सकती है।

मिनिमल लुक

2023 समर में मिनिमल लुक फैशन में रहने वाला है। लाइट कलर के ड्रेसेस के साथ आप हल्का मेकअप और कम एक्सेसरीज कैरी करती हुई काफी बेहतरीन लगेंगी। हैवी एम्ब्रॉयडरी व डार्क कलर्स से बचें।

कम्फर्टेबल फिटिंग

गर्मियों में टाइट ड्रेसेस को बिलकुल इग्नोर करें। यदि आप थोड़े कम्फर्टेबल ड्रेसेस पहनेंगी तो न केवल आप अच्छी दिखेंगी बल्कि आप भी कम्फर्ट महसूस करेंगी और साथ ही आपको बार बार पंखा या कूलर नहीं ढूँढना पड़ेगा!

ट्रांसपेरेंट ड्रेसेस

यदि आप इस तरह की ड्रेसेस में खुद को कम्फर्ट फील करती हैं तो ट्रांसपेरेंट ड्रेसेस को भी अपने शॉपिंग कार्ट से सीधा आर्डर पेज पर ले आईये क्यूंकि अब इन्हें खरीदने का समय आ गया है।

उम्मीद करते हैं आपको यह Summer Fashion Tips पसंद आये होंगे। इसके अलावा डिहाइड्रेशन से बचने के लिए बार-बार पानी भी पीती रहिएगा। ऐसे और लेख पढ़ने के लिए पुकी को बुकमार्क कीजिये।

यह भी पढ़ें –

नेल आर्ट के लिए सामग्री : आपके टूल किट में ये चीज़ें जरूर होनी चाहिए
कम हाइट वाली साड़ी कैसे पहने? Useful Tips
ढूंढ रही हैं अच्छा पार्टी वियर? ट्राय करिये जान्हवी कपूर का यह समर लुक!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read