HomeLifestyleबच्चों के साथ गर्मी की छुट्टियों में घूमने की है प्लानिंग? तो...

बच्चों के साथ गर्मी की छुट्टियों में घूमने की है प्लानिंग? तो ये टिप्स जरूर फॉलो करें!

Summer Vacation Tips for Children: गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही बच्चे ज़िद करने लग जाते हैं कि हमें नानी के घर जाना है या कहीं और घूमने जाना है। यदि आप भी अपने बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं, तो कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरुरी हो जाता है। यदि आप खुद घूमने जा रहे हैं तो इतना कोई सोचना नहीं पड़ता लेकिन जब बात हो फैमिली के साथ घूमने की, तो कुछ बातें हैं जिनका आपको अच्छे से ध्यान रखना ही पड़ता है। आज हम बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स या कुछ ऐसी बातें जिनका आपको अच्छे से ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इन्हें फॉलो करेंगे तो आपकी वेकेशन ख़राब होने का कोई चांस ही नहीं बनता।

Summer Vacation Tips for Children: इन बातों का रखें खास ध्यान

बच्चों के साथ या फैमिली के साथ वेकेशन प्लान करते समय इन बातों का ख़ास ध्यान रखिये –

जरुरी है सही जगह का चुनाव

Summer Vacation Tips with Children
Summer Vacation Tips for Children

वेकेशन प्लान करते समय सबसे महत्वपूर्ण होता है जगह का चुनाव करना। आप कहाँ जा रहे हैं इसका प्लान अगर आप सही से करें तो ही आप इसके आगे की रणनीति बना पाएंगे। समर वेकेशन के समय आपको बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना है तो आपको ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां पर भीषण गर्मी न पड़ रही हो! क्यूंकि ऐसी जगह पे आप अपनी वेकेशन का लुत्फ़ नहीं उठा पाएंगे। आप किसी ठंडी नार्थ-ईस्ट की जगह या उत्तराखंड, हिमाचल आदि का प्लान बना सकते हैं।

इसके अलावा आपको ये भी ध्यान रखना चाहिए कि आप ऐसी जगह चुनें जहां पर अधिक भीड़ न हो।

एडवांस बुकिंग ही है समझदारी

Summer Vacation Tips with Children in hindi

जगह का चुनाव कर लेने का बाद दूसरा स्टेप होता है वहां पहुँचने, रहने या फिर किसी एक्टिविटी को करने के लिए बुकिंग करना। कई लोग होते हैं जो सोचते हैं एन वक़्त पर बुकिंग कर लेंगे, जल्दी क्या है? तो ऐसे में उन्हें कई बार परेशानी का सामना करना पड़ जाता है! तो स्मार्टनेस इसी में है कि आप पहले से बुकिंग करके रख लें। क्यूंकि भाईसाहब आप अकेले नहीं हैं जो वेकेशन प्लान कर रहे हैं!

सोच समझ कर करिये पैकिंग

packing tips summer vacation

पैकिंग करना एक बहुत बड़ी समस्या होती है। आप डिसाइड ही नहीं कर पाते कि क्या रखना है और क्या नहीं? तो दोस्तों, पैकिंग आपको उस जगह के हिसाब से ही करना चाहिए, यदि जहां आप जा रहे हैं वहाँ ठण्ड होगी, तो गर्म कपड़े पैक करिये, काम की चीज़ें पैक करने पे ज्यादा ध्यान दीजिये। कुछ स्नैक्स, पानी की बोतले जरूर साथ में रखिये क्यूंकि बच्चों को प्यास और भूख कभी भी लग सकती है।

वरपैकिंग करने से भी बचिए। क्यूंकि छोटी-मोटी चीज़ें तो आजकल कहीं भी मिल जाती हैं। पर हाँ जो जरुरी है वो जरूर अपने साथ रखिये।

फर्स्ट एड किट भी है जरुरी

summer vacation packing tips

बुखार कब आ जाये या कब किसी को चोट लग जाये ये कोई नहीं कह सकता! इसलिए अपने साथ एक फर्स्ट एड बॉक्स जरूर रखिये। साथ ही यदि आप किसी प्रकार की गोली दवाई नियमित रूप से ले रहे हैं तो उन्हें भी अपने साथ में रखिये।

स्वास्थ्य और स्वछता का रखें ध्यान

summer vacation tips for kids

स्वास्थ्य और स्वच्छता का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आप कहीं भी जा रहे हैं तो आप भी कचरा मत फैलाइये और न ही ऐसी जगह पर खाइये जहां गन्दगी हो। हाइजीन फ़ूड ही खाइये और पानी भी ऐसी जगह से ही पीजिये जहां पर स्वच्छ पानी मिले। जलवायु बदलने से बच्चे बहुत जल्दी बीमार हो सकते हैं इसलिए हाइजीन का बहुत ध्यान रखें। खाना खाने से पहले हाथ धोना, बाहर घूम कर आने के बाद हाथ धोना व अन्य हाइजीन वाली आदतें भी फॉलो जरूर कीजिये।

सेल्फी से ज्यादा बच्चों का ध्यान रखें

travelling parenting tips

कई लोग होते हैं जो खतरनाक जगहों पर पहुँच कर सेल्फी लेने में इतने मग्न हो जाते हैं कि बच्चों का बिलकुल ध्यान ही नहीं रखते! इसीलिए सबसे पहले अपनी फैमिली पर ध्यान दें और सबके साथ में रहें।

ऑफिस को दूर ही रखें

tips for vacation with kids

वेकेशन का मज़ा लेना है तो इसके लिए ये बहुत जरुरी है कि आप अपने ऑफिस वर्क को ऑफिस पर ही छोड़कर आ जाएं! कहीं ऐसा न हो कि बच्चे आपसे कहीं जाने का कह रहे हैं और आप अपने लैपटॉप या मोबाइल पर ऑफिस का कोई काम निपटाने या मीटिंग में बिजी हो जाएं!

यह भी देखिये :

हस्बैंड को प्यार से बुलाने वाले नाम : Cute Nick Names For Husband
पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए ताकि प्यार बड़ता ही चला जाये
पति से इस तरह की बातें खराब कर सकती है आपका रिश्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read