HomeFashionसनग्लासेस ले रहे हैं? तो इन 6 बातों का ध्यान जरूर रखें!

सनग्लासेस ले रहे हैं? तो इन 6 बातों का ध्यान जरूर रखें!

गर्मियां आ चुकी हैं और बिना सनग्लासेस के बहार निकलना मतलब सर दर्द को वापस लेकर आना है! यदि आप सनग्लासेस का उपयोग नहीं करते हैं तो ये कड़कड़ाती धुप न केवल आपको सरदर्द देगी बल्कि आपकी आखों को भी नुकसान पहुंचाएगी। ऐसे में सनग्लास पहनने का ये मतलब नहीं कि मार्केट में जो मिले वो उठा के ले आया जाए! आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं वो सनग्लासेस बाइंग टिप्स (Sunglasses Buying Tips) जो आपको सनग्लासेस चुनते समय ध्यान रखना चाहिए।

UV प्रोटेक्शन है सबसे जरुरी

कोई भी सनग्लासेस खरीदते समय ये जरूर ध्यान दें कि वो UV प्रोटेक्शन वाला हो। सनग्लासेस का कलर या चश्मे की कीमत देखकर कभी भी न लें क्यूंकि इन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है UV प्रोटेक्शन। सूरज से निकलने वाली हानिकारक UV किरणों को आपके चश्मे ग्लासेज का डिज़ाइन, कलर या डार्कनेस या कीमत नहीं बल्कि UV प्रोटेक्शन ही रोकेगा। UV लाइट्स को रोकने के लिए ग्लासेज पर एक विशेष प्रकार की कोटिंग और प्रोसेसिंग की जाती है ताकि यह आपकी आँखों तक पहुँचने से पहले ही लेंस और ग्लासेज द्वारा अवशोषित कर ली जाये।

हमेशा यह ध्यान रखिये कि आप 100% UV ब्लॉकिंग सनग्लासेस ही खरीदें। इसके अलावा कई सनग्लासेस पर UV absorption up to 400nm भी लिखा होता है जो कि 100% UV अब्सॉर्प्शन के सामान ही है। UV ब्लॉकिंग कैपेसिटी आप सनग्लासेस के स्टीकर या टैग पर देख सकते हैं।

लाइट ब्लॉकिंग कैपेसिटी

UV प्रोटेक्शन के बाद अगली चीज़ आपको देखनी है कि सनग्लासेस की लाइट ब्लॉकिंग कैपेसिटी कितनी है। सनग्लासेस इतने डार्क होने चाहिए कि वे कम से कम 75 से 90 प्रतिशत तक लाइट को ब्लॉक कर सकें। इसको चेक करने के लिए आप सनग्लासेस खरीदते समय उन्हें आईने के सामने पहनकर देखें, यदि आपको आईने में अपनी आखें दिखाई दे रही हैं तो ये सनग्लासेस काम के नहीं हैं।

शेप का रखें ध्यान

सनग्लासेस ऐसे होने चाहिए जो आपके फेस पर सूट करें। कई लोग अपने लिए सनग्लासेस खरीद लेते हैं और वह उनके चेहरे पर बिलकुल भी सूट नहीं करता। आप मार्केट में अलग-अलग शेप्स के सनग्लासेस पहन कर देख सकते हैं एवं ऑनलाइन भी आपको एप्लीकेशन की मदद से अपने चेहरे के ऊपर सनग्लासेस ट्राय करने का ऑप्शन मिल जायेगा।

साइज मैटर्स

कई बातें ऐसी है जहां साइज मैटर नहीं करती। मगर सनग्लासेस चुनते समय आपको साइज का ध्यान रखना चाहिए। आपको सनग्लासेस बड़ी साइज के ही खरीदना चाहिए, इससे फायदा यह होगा कि आपकी आखों और उसके आसपास का ज्यादा हिस्सा इससे ढँक जायेगा और कम से कम UV किरणे आपकी आखों तक पहुंचेगी।

लेकिन हाँ बड़े सनग्लासेस चुनने के साथ ये जरूर ध्यान रखिये कि वे अच्छे से फिट हों और कम्फर्टेबल भी हों। ताकि आप लम्बे समय तक उन्हें पहन कर रख सकें।

लेंस की गुणवत्ता का रखें ध्यान

लेंस की क्वालिटी और टिंट (रंगत) भी बहुत महत्वपूर्ण है। बहुत ज्यादा गहरा रंग लेने की बजाये एक समान रंग चुनें। अपने लेंस की क्वालिटी चेक करने के लिए आप अपने चश्मे को एक हाथ की दुरी पर पकड़ें और उससे दरवाज़े के किनारे, टाइल्स या कोई अन्य आयतकारी आकृति देखें। यदि सीधा किनारा मुड़े, हिले या विकृत दिखाई दे तो यह लेंस सही नहीं है।

सोच समझकर चुनें फ्रेम

इन सबके अलावा फ्रेम मटेरियल भी आपको सोच समझकर चुनना चाहिए। क्यूंकि यदि आप कोई हैवी फ्रेम मटेरियल लेंगे तो आपको अनकम्फर्ट महसूस होगा और साथ ही चेहरे पर पसीना आएगा। हमेशा सनग्लासेस प्लास्टिक, पॉलीकार्बोनेट या नायलोन की फ्रेम वाले ही चुने। यदि आप स्टील या कोई अन्य मेटल की फ्रेम वाला सनग्लासेस लेते हैं तो यह मेटल धुप में गर्म हो कर आपकी स्कीन को जला सकता है साथ ही चेहरे पर दाग छोड़ सकता है।

हमेशा ध्यान रखिये कि महंगे सनग्लासेस या डार्क सनग्लासेस ही सही नहीं होते। सबसे ज्यादा इम्पोर्टेंस आपको UV प्रोटेक्शन, कम्फर्ट, शेप लेंस क्वालिटी को ही देना है। आशा करते हैं आपको यह गाइड (Sunglasses Buying Tips) अपने लिए सही सनग्लासेस चुनने में मदद करेगी। ऐसे ही और टिप्स जानने के लिए पुकी के साथ जुड़े रहिये।

यह भी पढ़ें –

नेल आर्ट के लिए सामग्री : आपके टूल किट में ये चीज़ें जरूर होनी चाहिए
कम हाइट वाली साड़ी कैसे पहने? Useful Tips
ढूंढ रही हैं अच्छा पार्टी वियर? ट्राय करिये जान्हवी कपूर का यह समर लुक!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read