6 जनवरी, 2023 को बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के राजनेता फहाद एहमद के साथ कोर्ट मैरिज कर परिणय बंधन में बंधने का फैसला लिया। उस दिन से ही इन दोनों की शादी चर्चा का विषय है। आख़िरकार 2 महीने बाद इस कपल ने दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन किया जिसमें कई राजनीतिक चेहरे दिखाई दिए।
स्वरा फहाद के रिसेप्शन में राहुल गाँधी से लेकर अरविन्द केजरीवाल तक नजर आये। देखिये रिसेप्शन की कुछ झलकियां –
नवयुगल अपने रिसेप्शन पर कुछ इस अंदाज में आये नज़र
स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की जो कि इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में लवबर्ड्स एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं।



कुछ राजनितिक चेहरे इनके रिसेप्शन में दिखाई दिए –

अब अगर शादी दिल्ली में हो तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को आमंत्रण तो जरूर ही जायेगा। केजरीवाल जी हर बार की तरह अपने सिंपल कपड़ों में नज़र आये और नवयुगल को आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर राहुल गांधी भी दिखाई दिए। ये रही नवयुगल के साथ उनकी एक फोटो।


समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव जी ने भी इस अवसर पर शिरकत की।

जया बच्चन भी इस मौके पर नज़र आयी।
फैंस ने स्वरा और फहाद को बधाइयां दी वहीं ट्विटर पर कई लोगों ने इन्हें ट्रोल भी किया और कुछ लोगों ने तो तस्वीरें साझा कर कहा चोर चोर मौसेरे भाई!
चोर चोर मौसेरे भाई phrase with example #SwaraBhaskerWedding pic.twitter.com/wGmhJi54Io
— 🇮🇳 Indrani 🇮🇳 (@Anti_Congressi) March 17, 2023
अब ये तो होता ही रहता है। .. जितने मुँह उतनी बातें! हम भी नए जोड़े को बधाइयां देते हैं।