HomeEntertainmentBollywoodगुजरात के चायवाले का ऑफर, 'द केरला स्टोरी' का टिकट दिखाए और...

गुजरात के चायवाले का ऑफर, ‘द केरला स्टोरी’ का टिकट दिखाए और चाय-कॉफी फ्री में ले जाएँ

इंडिया में हर हफ्ते कई फिल्मे रिलीज़ होती है कुछ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती हैं तो कुछ अच्छा प्रदर्शन करने में असमर्थ रहती है। अभी हाल ही में “The Kerala Story” फिल्म रिलीज हुई हैं, इसके डायरेक्टर सुदिप्तो सेन है। द केरला स्टोरी मूवी में आतंकवाद, लव जिहाद, ISIS से जुड़ी घटनाओं को दिखाया गया है। इस फिल्म पर अच्छी खासी राजनीती भी की जा रही है, कुछ राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है तथा पश्चिम बंगाल और तमिलनाडू में इस फिल्म को बेन कर दिया गया है।

भाजपा तथा कई हिंदूवादी संगठनों ने इस फिल्म को आतंकी साजिश का खुलासा बताया है तो कई दलों ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली फिल्म बताई है। कुछ दलों का मानना है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओ पर आधारित नहीं हैं और इसमें बताएं गये आकड़ें भी गलत है पर कुछ संघटन बड़ चड़ कर इस फिल्म का समर्थन कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह अपनी फैमिली के साथ इस फिल्म को जरुर देखे ताकि उन्हें आतंकवाद के इस घिनौने चेहरे के बारें में पता चले कि किस तरह आतंकवादी मासूम लड़कियों को प्यार के झांसे में फंसा कर उनका बलात्कार करते हैं तथा उन्हें अफगानिस्तान तथा सीरिया जैसे देशो में ले जाते हैं।

चाय वाले का ऑफर

इस फिल्म के समर्थन में राजनीतिक दलों के अलावा आम जनता भी उतर चुकी है। ऐसी ही एक घटना गुजरात में देखने को मिली है। गुजरात का एक चाय वाला उन लोगों को फ्री में चाय-कॉफ़ी दे रहा है जो ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म की टिकट दिखाएगा।

चाय वाले ने अपनी दुकान पर एक पोस्टर लगा रखा है जिस पर लिखा है ” ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देखकर आने वाले लोग दुकान पर आकर फिल्म का टिकट दिखाते हैं तो उन्हें मुफ्त में चाय और कॉफी दी जाती है”।

यह दुकान सूरत के वेसू इलाके में स्थित है तथा इस दुकान का नाम केसरिया चाय की दुकान है। दुकानदार का कहना है कि यह ऑफ़र 15 मई तक रहेगा। लोगों को जब सोशल मीडिया के माध्यम से इस ऑफ़र का पता लगा तो वह इस दुकान पर ऑफर का फायदा लेने के लिए पहुचने लगे।

यह भी पढ़ें –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read