HomeHealthगर्मी में इन तरीको का करे इस्तेमाल! पैरो की कटी-फटी स्किन हो...

गर्मी में इन तरीको का करे इस्तेमाल! पैरो की कटी-फटी स्किन हो जाएगी आसानी से ठीक

स्किन का ध्यान हर मौसम में रखना होता है, चाहे गर्मी हो या ठंड स्किन की केयर न करने से इसका हाल बुरा हो सकता है और कई बार समस्या इतनी बड़ जाती है कि डॉक्टर को दिखाने की जरूरत भी आन पड़ती है। इसीलिए स्थिति ज्यादा गम्भीर न हो इसके लिए शुरुआत से ही घरेलू उपाय शुरू कर देना चाहिए।

यदि स्किन की बात कि जाएँ तो चेहरे और हाथ पैरो की स्किन ज्यादा महत्व रखती है, चेहरे की त्वचा की देखभाल के लिए लोग महंगे महंगे प्रोडक्ट उपयोग करते हैं और फिर भी सही परिणाम नहीं मिल पाते हैं। आज के समय में कई कंपनियां तावा करती है कि उनके प्रोडक्ट बेहतर परिणाम देते हैं और उनसे किसी तरह के कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होते हैं इसीलिए इनका उपयोग बढ़ता जा रहा है। गर्मी के समय में त्वचा काफी प्रभावित होती है और कई लोगों की पैरों की उंगलियां कट-फट जाती है। यदि आप भी इस तरह की समस्या का सामना करते हैं तो आपको कुछ उपायों पर ध्यान देना चाहिए –

मॉइस्चराइज का करे उपयोग

यदि आप पैरो को मॉइस्चराइज रखेंगी तो आपके पैरो की त्वचा सुरक्षित रहेगी और गर्मी के मौसम में भी फटेगी नहीं। मॉइस्चराइज रखने के लिए एलोवेरा, कच्चा दूध या गुलाब जल का उपयोग कर सकती है, इससे पैरो की चमड़ी फटती नहीं है और रुखी सुखी होने से भी बच जाती है। यदि आपको लगता हैं कि आपके पैर गर्मी के समय कट फट जाते हैं तो रोजाना क्रीम लगाए और उन्हें मॉइस्चराइज रखे।

नींबू है काफी फायदेमंद

नींबू में विटामिन C होता है और इसके इस्तेमाल से त्वचा स्वस्थ रहती है, यदि आपके पैरो की चमड़ी निकल रही है तो नींबू को पानी में मिला कर उस पानी को गर्म कर ले फिर उसमे कुछ समय के लिए पैरो को डूबा कर रखे, इसके बाद पैरो को स्क्रब करें। इसके अलावा आप नींबू या ग्लिसरीन का पेस्ट बना कर उसे भी पैरो पर लगा कर एड़ियां सॉफ्ट और सुंदर बना सकती है।

सेंधा नमक का कर सकते हैं उपयोग

यदि आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दे कि सेंधा नमक भी पैरो की त्वचा को सही और सुंदर रखने में मददगार होता है। एक बाल्टी में गर्म पानी ले और उसमे सेंधा नमक मिलाए, फिर 20 मिनट के लिए उसमे पैर डाल कर रखे, इसके बाद पैरो को अच्छे से साफ कर ले और ध्यान रखे कि पैरो को मुलायम कपड़े या तोलिये से ही साफ़ करे। यदि आप कुछ दिनों तक ऐसा करेंगी तो आपके पैरो की त्वचा साफ हो जाएगी और यदि उनका रंग काला पड़ चुका है तो वह भी ठीक हो जाएगा।

जरुर पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read