यदि आप सनग्लासेस का उपयोग नहीं करते हैं तो ये कड़कड़ाती धुप न केवल आपको सरदर्द देगी बल्कि आपकी आखों को भी नुकसान पहुंचाएगी।

आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं वो सनग्लासेस बाइंग टिप्स (Sunglasses Buying Tips) जो आपको सनग्लासेस चुनते समय ध्यान रखना चाहिए।

UV प्रोटेक्शन है सबसे जरुरी

कोई भी सनग्लासेस खरीदते समय ये जरूर ध्यान दें कि वो UV प्रोटेक्शन वाला हो। सनग्लासेस का कलर या चश्मे की कीमत देखकर कभी भी न लें क्यूंकि इन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है UV प्रोटेक्शन।

लाइट ब्लॉकिंग कैपेसिटी

UV प्रोटेक्शन के बाद अगली चीज़ आपको देखनी है कि सनग्लासेस की लाइट ब्लॉकिंग कैपेसिटी कितनी है।

साइज मैटर्स

सनग्लासेस चुनते समय आपको साइज का ध्यान रखना चाहिए। आपको सनग्लासेस बड़ी साइज के ही खरीदना चाहिए

लेंस की गुणवत्ता का रखें ध्यान

लेंस की क्वालिटी और रंगत)भी बहुत महत्वपूर्ण है। बहुत ज्यादा गहरा रंग लेने की बजाये एक समान रंग चुनें।

विस्तार से जानकारी पढ़ने के लिए स्वाइप अप करिये।