HomeGeneralक्या कारण है कि फ़ोन पर Hello बोला जाता है? जानिए इस...

क्या कारण है कि फ़ोन पर Hello बोला जाता है? जानिए इस शब्द को ही आखिर क्यों इस्तेमाल किया जाता है?

हम सभी दिन में कई बार Hello बोलते हैं और सबसे पहले मोबाइल पर इस शब्द को ही बोला जाता है। जब भी किसी का कॉल आता है या फिर हम किसी को कॉल करते हैं तो सामने वाले को हमारी आवाज पहुच रही है या नहीं इसको चेक करने के लिए भी Hello का उपयोग होता है। पर क्या कारण है कि फ़ोन पर Hello बोला जाता है इसके अलावा कुछ और नहीं बोला जाता है। आज हम जानेंगे कि इस शब्द को ही आखिर क्यों इस्तेमाल किया जाता है?

आधुनिक युग में यदि सबसे ज्यादा किसी यंत्र का उपयोग किया जाता है तो वह मोबाइल फ़ोन ही है, इसकी मदद से काफी सारे काम किये जाते हैं और इसके बिना आज के समय की कल्पना नहीं कि जा सकती है।

मोबाइल फ़ोन की मदद से ही हम एक दुसरे से आसानी से जुड़ सकते हैं और एक टेप में उनसे बात कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं और उनके साथ होने का अनुभव कर सकते हैं। हम टेक्नोलॉजी में नये आयाम छू चुके हैं और मौजूदा कम्पनियां Smart Phones में नए और अत्यधिक उपयोगी फीचर जोड़ रही है जिससे की मानव जीवन पर इसका काफी असर देखने को मिल रहा है। पहले के समय में टेलीफोन हुआ करते थे फिर समय के साथ हमने तरक्की की और वायरलेस मोबाइल बनाया इसके बाद अज हमारे पास स्मार्ट फोन है जिसमे Internet का उपयोग किया जा सकता है और साथ ही कई तरह की और अन्य सुविधाओं का उपयोग भी किया जा सकता हैं।

टेलीफोन का अविष्कार 1876 में अलेक्जेंडर ग्राहम बेल के द्वारा किया गया है, यह एक महान वैज्ञानिक थे, जिन्होंने टेलीफोन के अलावा भी कई और उपकरणों का आविष्कार किया था। यह स्कॉटलैंड में जन्मे थे और कनाडा में इनकी मृत्यु हुई थी. 1882 से 1922 तक इनके पास अमेरिका की नागरिकता भी रही और पूर्व में यह यूनाइटेड किंगडम और कनाडा की नागरिकता भी ले चुके थे। हाइड्रोफॉइल और एयरोनॉटिक्स इनके द्वारा बनाए गये उपयोगी उपकरण है, जिसके लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है।

क्या कारण है कि फ़ोन उठाते ही Hello बोला जाता है?

Hello बोले जाने के पीछे दो कहानियाँ प्रचलन में है जिसमे एक कहानी कुछ यु हैं कि बेल की गर्लफ्रेंड का Hello था, और वह उसने बात करते थे तो फ़ोन उठाने के बाद उनका नाम लेते हैं जिस कारण आज फ़ोन पर सबसे पहले हैलो बोला जाता है।

दुसरी कहानी पूरी तरह से स्पष्ट है, इसी लिए बहुत से लोग इसे ही सच मानते हैं। इस कहानी के अनुसार बेल ने सबसे पहले फ़ोन पर Come-here. I want to see you. कहा था। और वह जब एडिशन से फोन पर बात कर रहे थे तो उन्होंने Ahoy कहा पर एडिशन ने Hello सुन लिया और रिप्लाई में Hello कहा। इसी के बाद उन्होंने हेलो का इस्तेमाल करने पर जोर दिया और प्रस्ताव रखा की Hello बोला चाहिए, इस प्रस्ताव को मान लिया गया और तभी से हैलो का उपयोग होता आ रहा है।

यह भी पढ़ें

इन तरीको से घर को गर्मी में भी रख सकते हैं ठंडा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read